25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुछ ही काम तो तुम लोग ठीक-ठाक करते हो, बाकी काम के लिए बार-बार डंडा मारना पड़ता है

डीएम गाजीपुर के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। यह वीडियो गंगा किनारे दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए बने कृत्रिम कुंडों के निरीक्षण के दौरान का है।

less than 1 minute read
Google source verification
DM Ghazipur said a big thing during inspection immersion pond video viral

Ghazipur News

गाजीपुर। प्रदेश की तेज तर्रार आईएएस ऑफिसर आर्यका अखौरी अपनी कार्य प्रणाली और कमा के प्रति सख्त रवैये के लिए जानी जाती हैं। मौजूदा समय में वह गाजीपुर जिले की डीएम हैं। इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह के साथ गंगा के तट पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए बनाए गए कृत्रिम कुंडों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके द्वारा कार्यदायी संस्था को बोला गया एक वाक्य इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है।

साल भर में एक ही काम तो तुम लोग ठीक-ठाक करते हो

डीएम आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह के साथ पूरा प्रशासनिक अमला गंगा घाट पहुंचा था। यहां एक कुंड में खुदाई और उसमें प्लास्टिक बिछवाने की बात पर डीएम ने हसते हुए कहा कि 'कुछ ही काम तो तुम लोग ठीक ठाक करते हो, पूरे साल में। ये कर लेते हो ऑटो पायलट पर, बाकी काम के लिए फिर बार-बार डंडा मारना पड़ता है।' यह वीडियो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से हुआ ट्वीट

इस वीडियो को डीएम गाजीपुर के @AdminGhazipur से 6 घंटे पहले ट्वीट किया गया है। इसमें लिखा गया है कि शारदीय नवरात्र के दृष्टिगत मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन विभिन्न स्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक के साथ किया। साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था की निर्बाध आपूर्ति एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश। साथ ही सीएम ऑफिस @CMOfficeUP और यूपी गवर्नमेंट @UPGovt को टैग किया गया है।