
विदाई
गाजीपुर. जिला पत्रकार एसोसिएशन की तरफ से शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री का विदाई समारोह का आयोजन राइफल क्लब में किया गया इस समारोह की अध्यक्षता पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गुलाब राय ने किया। इस समारोह में पत्रकारों के साथ अधिवक्ता बंधु, भाजपा नेता, कांग्रेस नेता के साथ ही समाजसेवी भी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन उमेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर कांग्रेस नेता रविकांत राय, पंकज दुबे,अहमद जमाल जैदी, जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र यादव, धर्म देव यादव के साथ ही अधिवक्ता आत्मा यादव ने जिलाधिकारी के द्वारा किए गए बेहतर कार्य की सराहना की और जिलाधिकारी के द्वारा शहर और ग्रामीण इलाके में कराए गए विकास कार्य की तारीफ करते हुए आने वाली पीढ़ी के लिए यादगार बनाने की बात कही।
इस दौरान पत्रकारों की तरफ से विनय सिंह ने जिलाधिकारी द्वारा कराए गए विकास कार्यों की तारीफ की और जिलाधिकारी से आगे भी ऐसे ही कार्य करने की उम्मीद जताई। वहीं पत्रकार आलोक त्रिपाठी ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नई दिशा ऐप्स लांच किया जो काफी सफल रहा। जिलाधिकारी के इस मुहिम से प्राथमिक शिक्षा का काफी उत्थान हुआ। बस अब जरूरत है उसको आगे बढ़ने की। वहीं पत्रकार अनिल उपाध्याय, आशुतोष त्रिपाठी, कमलेश यादव, अनिल कुमार, सुनील सिंह ने कहा कि जिला अधिकारी के द्वारा पत्रकारों के प्रति दिए गए सहयोग और जिलाधिकारी के द्वारा किए गए कार्य जनपद के विकास में 1 मील का पत्थर साबित करेगा।
वहीं जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों के कार्य जो विषम परिस्थिति होने के बाद भी समाज के दर्द को अपना दर्द समझ कर हम लोगों तक पहुंचाते हैं, इन्हें धमकियां भी मिलती है फिर भी यह विचलित नहीं होते और डट कर उन परिस्थितियों का सामना करते हैं।
वहीं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा वर्मा ने भी इस अवसर पर जिलाधिकारी के कार्यों की सराहना की । अंत में अध्यक्ष गुलाब राय ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर इस पल को यादगार बनाया वही जिलाधिकारी ने जनपद के पत्रकारों का सम्मान करते हुए अध्यक्ष गुलाब राय को अपनी तरफ से स्मृति चिह्न दिया इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन की तरफ से पत्रकार स्वर्गीय विजय यादव की पत्नी रीता देवी को 19000 राशि का सहयोग दिया गया तो जिलाधिकारी ने स्वयं की तरफ से 11000 का चेक प्रदान किया है।
इस अवसर पर पत्रकार आर.सी खरवार, सूर्यवीर सिंह, विनोद गुप्ता, श्याम सिन्हा, दुर्ग विजय सिंह, काशी सिंह, अभिषेक, आरिफ, राजेश, विनोद पांडे, अशोक श्रीवास्तव, अनिल मौर्य के साथ सूचना अधिकारी राकेश प्रजापति व अजय कुमार मौर्य भी शामिल रहे।
Published on:
08 Sept 2017 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
