
Ghazipur News
Ghazipur News: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी पर भी अब ED का शिकंजा कसने लगा है। ED ने अब से कुछ देर पहले आने ट्रस्टेड एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) से ट्वीट करते हुए बताया कि उसने अब्बास अंसारी की मऊ और गाजीपुर में 73 लाख की प्रॉपर्टी सीज कर दी है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के अनुसार अब्बास अंसारी ने अपने ओहदे का फायदा उठाकर सभी जमींन सरकारी दर की जगह आने पौने दाम पर खरीदी थी। वहीं मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के अंतर्गत मुख़्तार का बैंक में पड़ा डेढ़ लाख रुपया सीज कर दिया।
जमीन और व्यावसायिक भवन हुआ जब्त
ईडी ने अपने ट्रस्टेड अकाउंट से ट्वीट कर लिखा है कि 'ED ने शनिवार को मुख़्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी की 73 लाख 43 हजार 900 रुपए की जमींन और कमर्शियल बिल्डिंग को जब्त कर लिया है।' मऊ और गाजीपुर में ED ने यह कार्रवाई की है। ED के अनुसार अब्बास अंसारी ने ये जमींन सरकारी रेट 6 करोड़ 23 लाख की जगह औने-पौने दाम में 71 लाख 94 हजार में खरीदी थी।
मनी लांड्रिंग में डेढ़ लाख रुपए मुख़्तार के सीज
इसके अलावा ईडी ने Prevention of Money Laundering Act, 2002 में 14 अक्टूबर को मुख़्तार अंसारी और अन्य के मामले में मुख़्तार अंसारी के खाते में मौजूद डेढ़ लाख रुपए भी सीज कर दिए हैं।
Published on:
14 Oct 2023 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
