28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़की की शादी से ठीक पहले गांव के दो लड़कों ने भेजा ऐसा डर्टी मैसेज, मचा हड़कंप !

गांव के दो युवक ने युवती को फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर डर्टी मैसेज भेजकर बदनाम करने की कोशिश की है

less than 1 minute read
Google source verification
Facebook message

Facebook message

गाजीपुर. यूपी के गाजीपुर में फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर डर्टी मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर इसकी शिकायत गाजीपुर पुलिस थाने में की है। आरोप लगाया है कि गांव के दो युवक ने युवती को फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर डर्टी मैसेज भेजकर बदनाम करने की कोशिश की है। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई की है।

बता दें कि जनपद युवती की शादी भी तय हो चुकी थी। आरोप है कि युवक नहीं चाहते हैं कि युवती की शादी हो। जिसको लेकर लगातार फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं। परिवार के लोग पहले तो समझाने का प्रयास किए लेकिन जब बात नहीं बनी तो इसकी शिकायत पुलिस में किया।

पुलिस ने युवकों को बुलाया और फिर बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया। पुलिस की गिरफ्त से छूटने के बाद भी युवक माने नहीं। हद तो तब हो गई जब युवकों ने रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से अश्लील शब्दों से लिखा पत्र भेजा अब परिवार से लोग परेशान होकर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं से मिलकर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई । पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले को कोतवाली पुलिस को द्वारा देखा जा रहा है और आईटी सेल की भी मदद ली जा रही है। तत्काल युवकों पर कार्रवाई की जाएगी।

By- Alok Tripathi