
यूपी के गाजीपुर में गुरुवार रात 10 बजे महाकुंभ से आ रही कार सड़क किनारे ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर में पीछे फंसी कार को निकालने के लिए पुलिस ने पहले ट्रैक्टर से खिंचवाया, फिर ट्रेलर को उठाने के लिए जेसीबी तक मंगवाई। कोई तरकीब काम न आने पर कार के गेट को तोड़ा गया।
मृतकों की पहचान बिहार के पूर्णिया की रहने वाली डॉ. सोनी यादव (38), गायत्री देवी (52), दीपक झा (35) और ड्राइवर सलाउद्दीन (40) के रूप में हुई है। घायल दीपक विपिन मंडल बिहार के ही अररिया जिले का निवासी है। मृतक डॉ. सोनी यादव, बिहार के पूर्णिया जिले के सांसद पप्पू यादव की रिश्तेदार बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।
Updated on:
21 Feb 2025 06:12 pm
Published on:
21 Feb 2025 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
