23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुम्भ से लौटते समय सड़क हादसे में सांसद पप्पू यादव की भांजी समेत 4 की मौत

बिहार के पूर्णिया के श्रद्धालुओं की प्रयागराज से कुंभनहाकर वापस लौट रही थी। घटना फिरोजाबाद में बिरनो थाना के समीप ही गुरुवार रात 10 बजे कार रोड साइड में खड़े गिट्टी लदी ट्रक में जाकर पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार डॉ सोनी, गायत्री देवी, दीपक झा और ड्राइवर सलाउद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

यूपी के गाजीपुर में गुरुवार रात 10 बजे महाकुंभ से आ रही कार सड़क किनारे ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर में पीछे फंसी कार को निकालने के लिए पुलिस ने पहले ट्रैक्टर से खिंचवाया, फिर ट्रेलर को उठाने के लिए जेसीबी तक मंगवाई। कोई तरकीब काम न आने पर कार के गेट को तोड़ा गया।

घायलों को निकाले में छूटे पसीने

मृतकों की पहचान बिहार के पूर्णिया की रहने वाली डॉ. सोनी यादव (38), गायत्री देवी (52), दीपक झा (35) और ड्राइवर सलाउद्दीन (40) के रूप में हुई है। घायल दीपक विपिन मंडल बिहार के ही अररिया जिले का निवासी है। मृतक डॉ. सोनी यादव, बिहार के पूर्णिया जिले के सांसद पप्पू यादव की रिश्तेदार बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।