
गाजीपुर में गंगा यात्रा
गाजीपुर. 27 जनवरी को बलिया से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रवाना गंगा यात्रा रवाना करेंगी जो 27 जनवरी की शाम में ही गाजीपुर की सीमा में प्रवेश करेगी। गाजीपुर में करीब 14 जगहों पर गंगा यात्रा का स्वागत किया जाएगा, इसके बाद लंका मैदान में गंगा यात्रा को लेकर एक जनसभा का आयोजन किया गया है। जनसभा के बाद जनपद के कलेक्ट्रेट घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया है। गंगा आरती के लिए कलेक्ट्रेट घाट पर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं और कलेक्टर धाट पर रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है। गंगा आरती को भव्यता प्रदान करने के लिए कलेक्ट्रेट घाट को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।
27 जनवरी को गंगा यात्रा गाजीपुर में ही रुकेगी और 28 जनवरी को गाजीपुर के आगे रवाना होगी। बता दें 27 जनवरी को ही बिजनौर से गंगा यात्रा को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रवाना करेंगे और दोनों गंगा यात्रा 31 जनवरी को कानपुर पहुंचेगी। गंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य जहां गंगा की सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करना है, वहीं गंगा के किनारे बसे गांवों का समेकित विकास करना भी इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।
BY- ALOK TRIPATHI
Published on:
26 Jan 2020 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
