
Ghazipur Crime
Ghazipur News : उत्तर प्रदेश की गाजीपुर जिले की पुलिस मादक पदार्थ और मादक पदार्थ तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में गाजीपुर पुलिस ने बिहार बार्डर से 1 किलो 500 ग्राम हेरोइन के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपए आंकी गयी है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।
एसपी ने दी जानकारी
इस सम्बन्ध में एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम एम् जरिए मुखबिर सूचना मिली कि गाजीपुर के बिहार बार्डर स्थित रक्सहां बाईपास पर से कुछ तस्कर करोड़ों की हेरोइन लेकर गाजीपुर में आने वाले हैं। इसपर वहां वाहन की चेकिंग शुरू की गयी। इसी दौरान असम नंबर की एक कार आती दिखाई दी तो उसे रुकने का इशारा किया। कार रुकने पर तलाशी ली गयी तो कार से 1 किलो 500 ग्राम हेरोईन बरामद की गयी जिसके सम्बन्ध में वाहन में सवार चारों वयक्ति कोई जानकारी नहीं दे सके।
पूछताछ में खुल गयी पोल, हुए गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि सख्ती से जब पूछताछ की गयी तो सभी टूट गए और बताया कि उनका नाम मुश्ताक निवासी ग्राम खेकमान थाना थवाल दाम जिला इम्फाल मणिपुर, मोहम्मद उमर खान निवासी उचिवा बनंगबल, मयंग-इम्फाल, इम्फाल पश्चिम, मणिपुर, रकीबुर हसन निवासी मोइजिंग थौबल मयूम, थौबल, थोबल, मणिपुर और मोहम्मद कैश खां उर्फ गुड्डू निवासी मिर्चा, दिलदारनगर गाजीपुर बताया जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया।
निकला मणिपुर कनेक्शन
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वो काफी दिनों से हेरोइन की मणिपुर से तस्करी कर रहे थे और झारखण्ड, बार और उत्तर प्रदेश में सप्लाई दे रहे थे। एसपी ने बताया कि आरोपियों में शामिल मोहम्मद कैश खां उर्फ गुड्डू दिलदारनगर थाने का टॉप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर भी है। अभियुक्त मुस्ताक, मोहम्मद अमर खान, रकीबुर हसन ने बताया कि वे मणिपुर से हेरोइन लेकर गुड्डू के यहां पहुंचाते हैं। इसके बाद सभी मिलकर हेरोइन को अधिक दामों में बिहार, झारखंड और बड़े शहरों में सप्लाई करते हैं।
Published on:
20 Aug 2023 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
