
गाजीपुर जिले में रविवार देर शाम एक ही परिवार के तीन लोगों की गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी गई है। मृतकों में मां बाप और बेटा शामिल है। गाजीपुर जिले के नंदगंज थानाक्षेत्र के खिलवां कुसुम्ही कला गांव में हुई इस हत्या से गांव के लोग काफी दहशत में हैं। कोई कुछ भी बोलने से बच रहा।
खिलवाँ गांव निवासी मुंशी बिंद (45),उनकी पत्नी देवंती (40) घर के बाहर बनी झोपड़ी में अलग अलग चारपाई पर सो रहे थे। उनका बड़ा पुत्र रामाशीष (20) घर के अंदर बने कमरे में सो रहा था, जबकि छोटा पुत्र आशीष गांव में आर्केस्ट्रा देखने गया था। रात को 2 बजे जब छोटा पुत्र घर आया तो देखा मां बाप चारपाई पर लहूलुहान पड़े हुए हैं। वह शोर मचाने हुए घर के अंदर बड़े भाई को जगाने गया तो वो भी चारपाई पर मृत पड़ा था। तीनों की किसी धारदार वस्तु से निर्मम हत्या की गई थी। शोर सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। घटना किसने और क्यों की इस मामले का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस की छानबीन जारी है।
Updated on:
08 Jul 2024 01:27 pm
Published on:
08 Jul 2024 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
