24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्तार की करीबी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निकहत गिरफ्तार, फर्जी मार्कशीट से पाई थी नौकरी

गाजीपुर के कासिमाबाद थानाक्षेत्र की बहादुरगंज नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष निकहत परवीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। निकहत आईएस-191 गैंगे के सरगना मुख्तार की करीबी बताई गई है जिसकी जांच चल रही है।

2 min read
Google source verification
Former Nagar Panchayat President arrested in Ghazipur

Ghazpiur News

गाजीपुर। बहादुरगंज की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रहीं और इस समय मदरसे में सहायक अध्यापिका के रूप में तैनात निकहत परवीन को कासिमाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके ऊपर मदरसे में तहतानिया-प्राथमिक की अहर्ता के लिए फर्जी मार्कशीट लगाने की बात समाने आने एक बाद यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है की निकहत और उसके पति मौजूदा नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी के माफिया मुख्तार अंसारी से घनिष्ट संबंध हैं। फिलहाल एसपी ओमवीर सिंह ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

स्थानीय निवासी की शिकायत पर हुई कार्रवाई

इस संबंध में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रहीं निकहत परवीन वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष रेयाज अंसारी की पत्नी हैं। स्थानीय निवासी फैजान अहमद ने शासन को शिकायती पात्र लिखकर अवगत कराया था कि निकहत की नियुक्ति सहायक अध्यापिका के पद पर साल 2005 में तत्कालीन प्रबंधक नजीर अहमद ने मदरसे में किया था जिसपर 27 दिसंबर को निकहत ने ड्यूटी ज्वाइन की थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस नियुक्ति के लिए इंटरमीडिएट में उर्दू के अंकपत्र में 55 प्रतिशत की अहर्ता थी। निकहत की ओरिजनल मार्कशीट में 500 में 260 अंक हैं जो 52 प्रतिशत है जबकि निकहत ने मदरसे में लगाए अंक पत्र में 50 में 278 अंक पाना दर्शाया है जो की मूल प्रमाणपत्र से भिन्न है इससे यह पता लगता है कि प्रबंधक ने बिना मूल प्रपत्रों की जांच के ही नौकरी दे दी है।

रजिस्ट्रार प्रियंका अवस्थी ने की जांच

स्थानीय निवासी फैजान के शिकायती पत्र मिलने के बाद रजिस्ट्रार प्रियंका अवस्थी ने जांच शुरू की थी। उनकी जांच में मूल अंक पत्र और नियुक्ति के दौरान दिए गए अंक पत्र में असमानता मिली जिसपर उन्होंने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सच्चिदानंद तिवारी को कार्रवाई का निर्देश दिया था। अल्पसंख्यक अधिकारी ने 27 अक्टूबर को प्रबंधक मदरसा मदरसतुल मसाकीन के प्रबंधक को पत्र लिखकर कार्रवाई का निर्देश दिया था। उसके बाद अल्पसंख्यक अधिकारी ने शुक्रवार की रात सम्बंधित धाराओं में में मुकदमा दर्ज करवाया जिसके बाद निकहत को उनके आवास से गिरफ्तार कर शनिवार दिया।

दक्षिण टोला स्थित आवास से गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच के बाद शुक्रवार की देर रात जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने कासिमाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसपर शनिवार को दक्षिण टोला स्थित निकहत परवीन के मकान से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में तत्कालीन प्रबंधक मदरसा मदरसतुल मसाकीन नजीर अहमद साथ में आरोपी बनाए गए यहीं साथ ही चयन समिति में शामी मौजूद सदस्यों को भी इस मुकदमें में आरोपी बनाया गया है। वहीं मौजूदा नगर पंचायत अध्यक्ष पर भी 120बी के तहत कार्रवाई हो सकती है।