23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghazipur News: बीआरसी परिसर में पेड़ की डाली गिरने से सहायक अध्यापक की मौत, शिक्षा विभाग में शोक की लहर

बिरनो ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) परिसर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में सहायक अध्यापक हरिकेश यादव की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरिकेश यादव गजपतपुर स्थित अपने विद्यालय से विभागीय कार्य निपटाने के लिए बीआरसी आए थे। इसी दौरान अचानक एक भारी पेड़ की डाल उनके ऊपर गिर गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

Ghazipur news: गाजीपुर जनपद के बिरनो ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) परिसर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में सहायक अध्यापक हरिकेश यादव की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरिकेश यादव गजपतपुर स्थित अपने विद्यालय से विभागीय कार्य निपटाने के लिए बीआरसी आए थे। इसी दौरान अचानक एक भारी पेड़ की डाल उनके ऊपर गिर गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

मूल रूप से बिरनो थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी 40 वर्षीय हरिकेश यादव, बसंतू यादव के सबसे छोटे पुत्र थे। वे अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी संगीता देवी, तीन बेटियां, एक बेटा तथा वृद्ध मां भगवती देवी हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी मिन्हाज आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हरिकेश यादव अपने एक शिक्षक मित्र के साथ बीआरसी पहुंचे थे। घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। इस दर्दनाक हादसे से उनके गांव और शिक्षक समुदाय में गहरा शोक व्याप्त है।