
Ghazipur news: गाजीपुर जिले के सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां देवर-भाभी के बीच नजदीकियों के उजागर होने के बाद दोनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। हैरानी की बात यह रही कि परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी एक युवक हैदराबाद में नौकरी करता है। उसकी पत्नी गांव में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहती थी। इसी दौरान उसका अपने देवर से संबंध बन गया। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात दोनों को आपत्तिजनक हालत में परिजनों ने पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें जमकर फटकार लगाई गई।
परिजनों की डांट और समाज में बदनामी के डर से दोनों ने जहर खा लिया। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही महिला की मौत हो गई, जबकि देवर ने शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
परिवार के लोगों ने मामले को छुपाते हुए दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया और पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। इस संबंध में सैदपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। यदि किसी के माध्यम से शिकायत मिलती है तो जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
21 Jun 2025 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
