
आधी रात को गैस लीकेज, दो पर असर, एसपी पहुंचे
गाजीपुर के मरदह थानाक्षेत्र के नरवर गांव में चर्चित सुरेंद्र पंथी के घर काशीदास बाबा के पूजन की तैयारी के दौरान विद्युत तार से बांस के स्पर्श होने से लोग झुलस गए। झुलसे हुए लोगों को आनन फानन में मऊ के फातिमा हॉस्पिटल लाया गया जहां 4 लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में छोटेलाल यादव ( 35 वर्ष),रविंद्र यादव उर्फ कल्लू(29 वर्ष), गोरख यादव ( 23 वर्ष), और अमन यादव ( 19 वर्ष) है। घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया।
Updated on:
21 May 2025 09:19 am
Published on:
21 May 2025 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
