Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghazipur News: सीवर की सफाई में बड़ा हादसा, सफाई के लिए उतरे दो मजदूरों की मौत, मचा कोहराम

गाजीपुर में एक सनसनीखेज दुर्घटना घट गई । यहां पर सीवर के सफाई के लिए उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई। मजदूरों की मौत से कोहराम मच गया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार प्रहलाद निवासी भक्‍ता

less than 1 minute read
Google source verification

गाजीपुर में एक सनसनीखेज दुर्घटना घट गई । यहां पर सीवर के सफाई के लिए उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई। मजदूरों की मौत से कोहराम मच गया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार प्रहलाद निवासी भक्‍ता थाना हरैया जिला बलरामपुर जो ठेकेदार विजय का भाई था, कार्य दायी संस्‍था के अधिकारी के कहने पर वह सीवर सफाई के लिए बिना आवश्‍यक उपकरण पहने मेन होल में उतर गया लेकिन कुछ देर के बाद उसका कुछ अता-पता नही चला तो मुहम्‍मद असीम पुत्र स्‍व. रफीक निवासी निगाही वेग सट्टी मस्जिद थाना कोतवाली भी मेन होल में उतर गया लेकिन काफी देर तक दोनो का कुछ पता नही चला जिससे वहा पर हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही तत्‍काल पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अपने टीम के साथ पहुंच गये और दोनो शवों को निकलवाकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संदर्भ में मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, गाजीपुर ने बताया कि जनपद में नखास तिराहे पर सीवर लाईन का कार्य चल रहा था। सीवर लाईन के कार्य में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है जो एक दुखद घटना है। घटना की जानकारी होने पर तत्काल मौके पर बचाव टीम/पुलिस पहुंची और दोनो मृतक का शव को बाहर निकाला गया है।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जो यह घटना घटित हुई है उसमें सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा सीवर सफाई में जो भी मानक/मानदण्ड है उसे न अपनाये जाने के कारण यह दृःखद घटना घटित हुई है। इसमें जो भी पाए जायेगे उसके खिलाफ सख्त और कठोरतम कार्यवाही होगी वह की जायेगी। प्रकरण की जॉच भी की जा रही है मृतक के परिवारजनों को शासन द्वारा जो भी अनुमन्य सहायता प्रदान की जा सकेगी, उन्हें प्रदान की जायेगी। मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ, सदर एसडीएम व कोतवाल उपस्थित रहे।