28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या: ढाबे से खून से सना डंडा और टूटी बोतलें मिलीं, सीसीटवी का डीवीआर भी गायब

जौनपुर में तैनात ग्राम्य विकास अधिकारी की गाजीपुर के ढाबे पर पीट-पीटकर हुई है हत्या मौके पर पहुंची फाॅरेंसिक टीम को ढाबे के अंदर जगह-जगह खून के छींटे मिले भाई और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने पहुंचे थे वीडिओ विजय प्रताप यादव खाने को लेकर हुआ था विवाद, जिसके बाद बेरहमी से पीटा गया दोनों भाइयों को

2 min read
Google source verification
Ghazipur VSO Murder

गाजीपुर वीडओ की पीट-पीटकर हत्या

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजीपुर. यूपी के गाजीपुर में ढाबे पर जन्मदिन मनाने गए ग्राम्य विकास अधिकारी (वीडीओ) विजय प्रताप यादव की पीट-पीटकर हत्या के बाद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस और फाॅरेंसिक टीम ने ढाबे पर कई जगह खून के छींटे पाए, टूटी हुई बोतलें और एक डंडा बरामद किया जिसपर खून लगा हुआ था। यह सब इस बात की गवाही दे रहा था कि पिटाई कितनी बेरहमी से की गई होगी। इतना ही नहीं मौके पर सीसीटीवी तो लगा है, लेकिन उसका डीवीआर गायब है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद ढाबा संचालक मैनेजर व दो अन्य कर्मचारियों के खिलाफ नामजद तहरीर मिलने के बाद ढाबा संचालक समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।

इसे भी पढ़ें- गाजीपुर में ढाबे पर जन्मदिन मनाने गए ग्राम वकिास अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या

गाजीपुर सदर कोतवाली इलाके के गोरा बाजार के रहने वाले जौनपुर के चंदवक में तैनात वीडीओ विजय प्रताप यादव का बुधवार को जन्मदिन था। वह जन्मदिन मनाने के लिये अपने भाई और दोस्तों के साथ सदर कोतवाली के अतरौली गांव के नजदीक स्थित कालिका ढाबे पर गए थे। बताया जा रहा है कि वहां खाने को लेकर ढाबा संचालकों से कुछ कहासुनी हुई। आरोप है कि जब बात बहुत आगे बढ़ गई तो ढाबा संचालक व उनके कर्मचारी उन लोगों पर टूट पड़े। बीडीओ विजय प्रताप यादव और उनके साथी को उन लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरे लोग भागने में कामयाब रहे। मौके पर मिले कांच के टूटे बोतलों, और खून से सने डंडे को देखकर अंदाज लगाया गया है कि उन लोगों को डंडे और बोतलों आदि से पीटा गया होगा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आयीं।

मौके पर पहुंचे गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने भी स्वीकार किया कि टूटी बोतलें मिली हैं। इन्हीं से हमला किया गया होगा। उधर फाॅरेंसिक टीम को ढाबे से एक लकड़ी का लठ (डंडा) मिला है, जिसपर खून के धब्बे हैं। इसके अलावा ढाबे के बाहर भी भी जगह-जगह खून के धब्बे पाए गए हैं। बता दें कि हमले के बाद वाराणसी ट्राॅमा सेंटर ले जाने के बाद वहां वीडीओ विजय प्रताप यादव की मौत हो गई, जबकि घायल सोमनाथ का इलाज चल रहा है। मामले में घरवालों की नामजद तहरीर पर कालिका ढाबा के मालिक, मैनेजर व दो अन्य कर्मचारियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

By Alok Tripathi