
एक साल बीत जाने के बाद भी किसी ने नहीं ली सुध, इसी गंदे पानी के बीच पढ़ने और मिड डे मील का भोजन करने को मजबूर हैं छात्र
गाजीपुर. नगरपालिका इलाके के कपूरपुर मुहल्ले के प्राथमिक विद्यालय में गंदगी का अंबार है। विद्यालय में बहता शौचालय के सिवरेज का गंदा पानी बच्चों के लिए खतरा बन रहा है। हालत ये हैं कि इसी स्कूल में बैठकर बच्चे पढ़ने औऱ मिड डे मील का भोजन करने को मजबूर हैं। हैरानी की बात ये है कि पिछले एक साल ये हालात ऐसे ही हैं लेकिन शिक्षा विभाग ने इसके सुधार के लिए कोई पहल नहीं किया। विद्यालय के शिक्षकों की मानें तो वो लगातार इसे ठीक कराने के लिए संबन्धित लोगों से कहते हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं होती।
बतादें कि नगर पालिका क्षेत्र के कपूरपुर में प्राथमिक विद्यालय है। 2012 में इस विद्यालय की स्थापना की गई थी। जहां पर मौजूदा समय में 80 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। नगर पालिका परिषद ने इस स्कूल में दो साल पहले शौचालय का निर्माण कराया था। थोड़े समय के बाद ही यहां की टंकी भर गई। कई बार कहने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिससे परेशानी कम नहीं हुई।
प्रिंसिपल हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि यह समस्या कई सालों से है और इसके लिए नगर पालिका प्रशासन और बेसिक शिक्षा विभाग भी जिम्मेदार है ।
क्यूंकि नगर पालिका ने इसके निर्माण में मानकों का खयाल नहीं रखा। उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर पढ़ने वाले बच्चों और कार्यरत रसोइयों को समय-समय पर दवा दिया जाता है बावजूद इसके कई बार बच्चों और रसोइयों की तबीयत बिगड़ चुकी है।
गांव के लोग भी करते हैं उपयोग
प्रधानाध्यापक ने कहा कि कई घरों में शौचालय नहीं होने के कारण नगर पालिका के लोग विद्यालय के शौचालय का ताला खोल देते हैं। जिससे गांव के लोग इसमें आ जाते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि नगरपालिका के अधिकारियों से बात हो गई है जल्द ही विद्यालय परिसर में मिट्टी गिराकर सतह को ऊंचा किया जाएगा जिससे भविष्य में पानी न लगने पाए और यह काम बहुत ही जल्द करा लिया जाएगा।
Published on:
26 Feb 2020 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
