19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात के अंधेरे में बालू खनन और ओवरलोडिंग का चल रहा खेल, खूब फल फूल रहे ये विभाग

गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र और सदर कोतवाली इलाके की कई पुलिस चौकियों, खनन विभाग, आरटीओ और यातायात विभाग की मिलीभगत से बालू का गोरखधंधा खूब फलफूल रहा है।

2 min read
Google source verification
रात के अंधेरे में बालू खनन और ओवरलोडिंग का चल रहा खेल, खूब फल फूल रहे ये विभाग

रात के अंधेरे में बालू खनन और ओवरलोडिंग का चल रहा खेल, खूब फल फूल रहे ये विभाग

गाजीपुर. जब सारी दुनिया नींद के आगोश में होती है तब गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र और सदर कोतवाली इलाके की कई पुलिस चौकियों, खनन विभाग, आरटीओ और यातायात विभाग की मिलीभगत से बालू का गोरखधंधा खूब फलफूल रहा है। सुहवल थाना और सदर कोतवाली के रजागंज चौकी के बीच पड़ने वाला गंगा पार बने हमीद सेतू से अवैध ओवरलोडिंग और लाल बालू का खेल कैसे खेला जा रहा है। इसका नजारा प्रतिदिन रात में 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक आसानी से देखा जा सकता है कि इन विभागों की मिलीभगत से पूरी रात जहां ओवरलोड ट्रकों को पास कराया जा रहा है।

वहीं लाल बालू को ट्रैक्टर ट्राली और बोगा में भरकर गंगा पार कराने के लिए मोटी रकम लेकर पार कराया जा रहा है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि शाम ढलते ही सैकड़ों की संख्या में लाइन लगा कर गंगा पार ट्रक खड़े है और सभी ट्रक रात होने का इंतजार कर रहे है। फिलहाल बालू के खेल में गाजीपुर ने तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर भी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें - आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घायल युवक को तड़पते देख रुका अखिलेश का काफिला, मेडिकल कॉलेज भेजकर लखनऊ रवाना

पीएम नरेंद्र मोदी गरीब और असहाय लोगों को पीएम आवास की सौगात देकर सभी को अपना छत का सपना दीया और उसे हकीकत रूप में लाने के लिए योजना को धरातल पर ला दिया, लेकिन मोदी के इस सपने को पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन कैसे ग्रहण लगा रहा है। इसका नजारा सुहवल थाना क्षेत्र के मेदनीपुर चौराहे से लेकर हमीद सेतु, रजागंज पुलिस चौकी, लोटन इमली पुलिस चौकी के मध्य देखा जा सकता है।

पांच से दस हजार तक की हो रही वसूली

हमीद सेतु के डैमेज हो जाने के कारण जिला प्रशासन की तरफ से ओवरलोड वाहनों पर रोक लगा दिया गया है, वहीं 30 टन तक के वाहनों को आने जाने की अनुमति दी गई है। इसी का फायदा उठाकर थाना क्षेत्रों की पुलिस और अधिकारी हमीद सेतु के उस पार बिहार से आने वाले लाल बालू को गिरा दिया जा रहा है और फिर प्रति ट्रक आठ से दस हजार की वसूली की जा रही है। सूत्रों के अनुसार 5000 पुलिस,1000 खनन, 1000 आरटीओ और बाकी अन्य ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों की मोटी कमाई होती है। इस तरह जो लाल बालू गंगा उस पार 35 प्रति फीट के हिसाब से गिर रहा है।

ये भी पढ़ें - "पंचायत चुनाव की आहट के बीच बढ़ी पैतरेबाजी से चढ़ा गांवों का पारा, होली पर भी दिखा साफ असर "

गरीबों को आवास बनाने में आ रहीं काफी दिक्कतें

रात के अंधेरे में ट्रैक्टर और बोगा से पार करा कर 55 से 60 प्रति फीट के हिसाब से बेचा जा रहा है जिसके चलते आमजन और गरीब तबके के लोगों को अपना आवास बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और यह सिर्फ बालू पर ही नहीं किया जा रहा है बल्कि बिहार से आने वाली ओवरलोड ट्रक जिसमें कोयला व अन्य समान लदे हुए हैं वह लोग धर्म कांटा से फर्जी वजन करा कर 30 टन के अंदर का बिल बना कर प्रति ट्रक 1500 से 2000 देकर पास कराया जा रहा है। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ने मामला संज्ञान में आने पर कार्रवाई की बात की है साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह की शिकायत पहले भी मिली थी जिसमें 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया था।