गाजीपुर. '27 साल यूपी बेहाल' चुनावी यात्रा लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित गाजीपुर पहुंचीं तो वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। पर इस दौरान कांग्रेसियों के साथ अजीब घटना हो गई। कांग्रेस के नगर महासचिव सतीष चौबे समेत करीब आधा दर्ज कांग्रेसियों की जेब उस समय काट ली गई, जब वह यात्रा का स्वागत कर रहे थे। जब इसका पता चला तो वहां हड़कम्प मच गया। कांग्रेसियों ने इसे विरोधियों की साजिश बताया।