20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिये कौन है गाजीपुर हिंसा का मुख्य आरोपी अर्जुन कश्यप, हंगामे के नये वीडियो में दिखा तेवर

पीएम मोदी की रैली के बाद बवाल में निषाद सेना ने पुलिस कॉन्स्टेबल के ऊपर हमला किया था

less than 1 minute read
Google source verification
Ghazipur Violence video

गाजीपुर हिंसा का वीडियो

गाजीपुर. 29 दिसंबर को पीएम की रैली के बाद निषाद पार्टी के बवाल का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में प्रदर्शनकारी जमकर हंगामा कर रहे हैं। इस वीडियो में हिंसा का मुख्य आरोपी अर्जुन कश्यप भी नजर आ रहा है। गले में मफलर लगाये अर्जुन कश्यप किसी से फोन पर बात कर रहा है और अपनी मांगों को रख रहा है। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी अर्जुन कश्यप पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बता दें कि इस बवाल में पुलिस कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स की मौत हो गई थी।

कौन हैं अर्जुन कश्यप:

अर्जुन कश्यप निषाद पार्टी का प्रदेश महासचिव है और इसी के नेतृत्व में निषाद समाज नोनहरा थाना क्षेत्र के राठवा मोड़ पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत के मामले में इस पर एफआईआर भी दर्ज है। इसी के नेतृत्व में निषाद समाज की तरफ से नोनहरा थाना क्षेत्र के राठवा मोड़ पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। आरोप है कि पीएम मोदी की रैली के बाद बवाल में निषाद सेना ने पुलिस कॉन्स्टेबल के ऊपर हमला किया था और इसी में कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स की मौत हो गई थी।

BY- ALOK TRIPATHI