14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद कृष्णा नंद राय की पत्नी भाजपा विधायक का पहला बयान

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद कृष्णा नंद राय की पत्नी और मुहम्दाबाद से भाजपा विधायक अलका राय का बयान, भगवान के द्वारा हमें न्याय मिला|

less than 1 minute read
Google source verification
krishna nand ray wife bjp mla alka statement after munna bajrangi shot

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद कृष्णा नंद राय की पत्नी भाजपा विधायक का पहला बयान

गाजीपुर. मुन्ना बजरंगी की हत्या पर पर पूर्व विधायक स्वं कृष्णानंद राय की पत्नी मोहम्मदाबाद बीजेपी विधायक अलका राय ने खुशी जताई है। बीजेपी विधायक अलकाराय ने माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद पहला बयान देते हुए कहा कि, भगवान के द्वारा हमें न्याय मिला है।

हम लोगों के परिवार के ऊपर हमेशा भय बना रहता था। साथ ही कहा कि, मैं अपने लिए नहीं डरती थी लेकिन बच्चों को लेकर हमेशा डर बना रहता था। कहा कि, कुछ दिन पूर्व मुन्ना बजरंगी की पत्नी के भाई की हत्या में मेरे बच्चों पर आरोप लगाया गया था। बता दें कि, अलका राय मौजूदा समय मे मोहम्दाबाद से भाजपा विधायक हैं।

दरअसल, यूपी के माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जिला जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मुन्ना बजरंगी यूपी के जौनपुर जिले के पुरेदयालपुर गांव का रहने वाला था। बजरंगी इन दिनों जेल में बंद था। कुछ दिनों पहले ही उसकी पत्नी ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर एटीएस पर बजरंगी की हत्या करने की साजिश का आरोप भी लगाया था। बजरंगी यूपी में बड़े माफिया के रूप में जाना जाता था। बजरंगी बाहुबली मुख्तार अंसारी के खासमखास माने जाते हैं और कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी उनका नाम आया था।

input अालोक त्रिपाठी


बड़ी खबरें

View All

गाजीपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग