25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजीपुर में 10 हजार की घूस लेता लेखपाल गिरफ्तार, जमीन की नापी के लिए मांग रहा था रिश्वत

उत्तर प्रदेश सर्तकता अधिष्ठान (विजिलेंस) की टीम ने गुरुवार को सैदपुर तहसील के लेखपाल को 10 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। सैदपुर तहसील के महमूदपुर हथिनी गांव के ग्राम प्रधान ने लेखपाल पर जमीन की नापी के पहले जांच के नाम पर घूस मांगने का आरोप लगाया था।

2 min read
Google source verification
Ghazipur News

गाजीपुर में 10 हजार की घूस लेता लेखपाल गिरफ्तार

गाजीपुर। सीएम योगी एक कार्यकाल में उत्तर प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। भ्रष्ट कर्मचारियों पर लगातार उत्तर प्रदेश सर्तकता अधिष्ठान (विजिलेंस) की टीम नकेल कस रही है। इसी क्रम में सैदपुर तहसील के सैदपुर थाना अंतर्गत महमूदपुर हथिनी गांव के ग्राम प्रधान मनोज कुमार की शिकायत पर वाराणसी विजलेंस की टीम ने सैदपुर तहसील पर तैनात लेखपाल हरगोविंद सिंह कुशवाहा को 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। ट्रैप टीम के इंचार्ज निरीक्षक सिद्धार्थ मिश्रा ने और टीम ने इस संबंध में सैदपुर कोतवाली में लिखा पढ़ी के साथ लेखपाल को वाराणसी ले गए।

ग्राम प्रधान से जांच रिपोर्ट के नाम पर मांगे थे पैसे

इस संबंध में विजिलेंस के निरीक्षक सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि सैदपुर थाना अंतर्गत महमूदपुर हथिनी गांव के ग्राम प्रधान मनोज कुमार ने वाराणसी कार्यालय पर एक लिखित शिकायत की थी। इस शिकायत में उन्होंने बताया था कि तीन जनवरी को जमीन की पैमाइश करने के लिए नायब तहसीलदार सैदपुर कार्यालय में आवदेन किया था। नायब तहसीलदार ने जांच के लिए लेखपाल हरिगोविंद सिंह कुशवाहा को निर्देशित कर दिया था। शिकायतकर्ता मनोज कुमार के अनुसार पैमाइश का कार्य करने के एवज में लेखपाल ने उससे 10 हजार रुपये घूस की डिमांड की। इसपर 6 जनवरी को उन्होंने कार्यालय वाराणसी पहुंचकर इसकी लिखी शिकायत की थी।

जांच के बाद किया गया ट्रैप

इस शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने मामले की जांच की जिसके बाद गुरुवार को ग्राम प्रधान के साथ ट्रैप टीम सैदपुर के पियरी चट्टी के पास पहुंची। यहाँ ग्राम प्रधान ने लेखपाल को पैसा दें के लिए बुलाय था। यहां जैसे ही मनोज से लेखपाल हरिगोविंद सिंह कुशवाहा ने लिए ट्रैप टीम ने पकड़ लिया और केमिकल से हाथ डुलाया तो उसका हाथ लाल हो गया, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर टीम सैदपुर थाने और फिर वाराणसी लेकर चली गई। वहीं इस कार्रवाई के बाद तहसील में हड़कंप मचा रहा।