
कासिमाबाद तहसील में 6 हजार रुपए घूस लेते लेखपाल गिरफ्तार
गाजीपुर। कासिमाबाद तहसील में एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार की शाम एक लेखपाल को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल ने जमीन के सीमांकन के लिए 6 हजार रुपए घूस की डिमांड की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत वाराणसी मंडल एंटी करप्शन टीम से की थी जिसपर मॉनिटरिंग के बाद शुक्रवार को टीम ने तहसील के अंदर ही लेखपाल को ट्रैप कर लिया। इस दौरान हड़कंप की स्थित बनी रही और लोग कुछ देर तक इसे समझ ही नहीं पाए, जब लोगों को पता चला तो लेखपालों में हड़कंप मच गया। ट्रैप टीम ने उसे नोनहरा थाने पर पुलिस के सुपर्द किया जहां से उसे सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।
मुहम्मदपुर तड़वा में करना था जमीन का सीमांकन
एंटी करप्शन ट्रैप टीम के प्रभारी सहवीर सिंह ने बताया कि कासिमाबाद तहसील के मुहम्मदपुर तड़वा गांव निवासी हरेराम चौहान ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि महड़ौर कार्यक्षेत्र में तैनात राजस्व लेखपाल सुरेंद्र राम निवासी अंधऊ थाना शहर कोतवाली जमीन सीमानकन के नाम रिपोर्ट लगाने के लिए उक्त लेखपाल ने 6 हजार रुपए घूस की डिमांड की है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल की मॉनिटरिंग की गई।
मानिटिरिंग के बाद ट्रैप कर दबोचा
निरीक्षक ने बताया कि इसके बाद शुक्रवार को कासिमाबाद कोतवाली में हरेराम को लेकर केमिकल युक्त नोटों को देकर लेखपाल को देने को कहा गया। लेखपाल ने जैसे ही नोटों को पकड़ा एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया और हाथ धुलवाया तो वह लाल हो गया। इस दौरान कासिमाबाद तहसील के लेखपाल इकट्ठा हुए लेकिन जब उन्हें सच्चाई पता चली तो लोग पीछे हट गए। फिलहाल एंटी करप्शन टीम ने उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
Published on:
30 Dec 2023 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
