17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजीपुर

मनोज सिन्हा ने लॉजिस्टिक पार्क का किया शिलान्यास, बिचौलियों से किसानों को मिलेगी मुक्ति

इससे बिचौलियों से किसानों को मुक्ति मिलेगी और किसान अपनी फसल का अच्छा मूल्य प्राप्त कर सकेंगे।

Google source verification

गाजीपुर. पूर्वांचल का पहला लॉजिस्टिक पार्क का शिलान्यास रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिंह ने ग़ाज़ीपुर के लोढा गांव में किया। इस दौरान रेल राज्य मंत्री ने भूमिपूजन किया और उसके बाद खुद फावड़ा चलाकर किया कार्य की शुरुआत की। लॉजिस्टिक पार्क का काम भारत के नवरत्न कंपनियों में से एक भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड कॉनकोर के सहयोग से बनाया जा रहा है।

 

लॉजिस्टिक पार्क जिसे कृषि व्यापार केंद्र कहा जाता है, इससे बिचौलियों से किसानों को मुक्ति मिलेगी और किसान अपनी फसल का अच्छा मूल्य प्राप्त कर सकेंगे। बता दें कि गाजीपुर के सैदपुर तहसील के अनौनी गांव में लाजिस्टिक पार्क को बनाया जा रहा है। इस पार्क के यहां बन जाने से तीन जिलों को फायदा मिलेगा। जिले का अनौनी गांव जौनपुर, आजमगढ़ और गाजीपुर के साथ वाराणसी जिले के करीब में है। इसके खुल जाने से इन चारों जिलों के किसानों को फायदा मिलेगा। किसान यहां अपनी फसल को रख सकेंगे और सही कीमत मिलने पर उसे बेच सकेंगे।

 

 

लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण में करीब 40 करोड़ रुपये की लागत आयेगी और 11 एकड़ जमीन में इसका निर्माण किया जायेगा। इस लॉजिस्टिक पार्क अथवा भंडारण गृह में कृषि उत्पाद, उर्वरक व बीजों को सुरक्षित रखने और संरक्षण संबंधी हर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इस लॉजिस्टिक पार्क में 20 हजार से 2 लाख टन के अनाज के भंडारण की जा सकेगी जिसमें किसान अपने अनाज का भंडारण कर सकेंगे और सही मूल्य मिलने पर उसे बेच सकेंगे। इससे किसान बिचौलियों से मुक्त हो सकेंगे और अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त कर सकेंगे।

 

इस अवसर पर मंच से बोलते हुये मनोज सिन्हा ने कहा कि ग़ाज़ीपुर कृषि प्रधान क्षेत्र है और जनपद में इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत थी। दो वर्षों के प्रयास के बाद ये अवसर आया है। ग़ाज़ीपुर में 335 हजार हेक्टेयर में खेती होती है। किसानों की आय बढ़ाने के लिये मोदी सरकार प्रयास कर रही है। इस कदम से किसानों की आय बढ़ेगी

 

BY- ALOK TRIPATHI