
हजारों लोगों ने दी शहीद को श्रद्दांजलि, बेटे की अंतिम विदाई में नम हुई आंखे
गाजीपुर. सीआरपीएफ के सूबेदार मेजर शहीद श्याम नारायण यादव का अंतिम संस्कार जिले के बैकुंठ धाम गंगा घाट पर सोमवार को दिन में तकरीबन 02:00 बजे किया गया। विभाग के अधिकारियों, डीएम, एसपी समेत जिले के आलाधिकारियों व सैकड़ो नेता वहां मौजूद रहे। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के बेटे अरविंद यादव ने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। शमसान घाट पर उमड़े हजारों लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। जिलाधिकारी ने कहा शहीद के बेटे को सरकारी नौकरी और 25 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी।
गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र के हसनपुर फत्तेपुर के रहने वाले सीआरपीएफ के मेजर सूबेदार श्यामनारायण यादव का शव रविवार की देर रात तकरीबन 12:45 बजे गांव लाया गया। सीआरपीएफ के कमांडर व कई वरिष्ठ अधिकारी जैसे ही शव लेकर गांव पहुंचे हाहाहाकर मच गया। मां- पत्नी परिवार व गांव के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था। डीएम, एसपी, समेते जिले के आलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
शहीद के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते रहे। पूरी रात राजनीतिक दलों के नेता और जिले के संभ्रांत लोग शहीद के घर पहुंचकर श्रद्दासुमन अर्पित किया। बतादें कि जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा सर्च आपरेशन के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में चार जवान शहीद हुए थे और श्याम नारायण यादव गंभीर रूप से घायल थे। शनिवार के देर रात ईलाज के दौरान उन्होने दम तोड़ दिया।
सोमवार की सुबह 10:00 बजे शहीद का शव अंतिम संस्कार के लिए ले लाया गया तो हजारों की संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। सैकड़ों लोग अपने वाहन से तो तो सैकड़ों लोग पैदल ही घाट के लिए निकल पड़े। आलम ये रहा कि गांव से घाट तक 20 किलोमीटर का रास्ता तय करने में सेना के वाहन को तररीबन चार घंटे का वक्त लग गया। शहीद के बड़े बेटे अरविंद ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।
पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग
बैकुंठ घाट पर उमड़े लोगों के मन में पाक के खिलाफ जबरदस्त रोष था। वहां मौजूद हर सदस्य पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहा था। लोग सरकार से पाक को सबक सिखाने की अपील कर रहे थे।
25 लाख की सहायता व बेटे को सरकारी नौकरी
जिलाधिकारी ने कहा कि शहीद के बेटे को सरकारी नौकरी और 25 लाख की सहायता राशि शासन की तरफ से दिये जाने का फैसला किया गया। उन्होने कहा कि परिवार की तरफ अन्य जो भी मांग की जाएगी उसे पूरा कराने के लिए हम हर संभव कोशिश करेंगे।
शहीद का दर्जा दिलाने की मांग
श्याम नारायण यादव के भाई ने सरकार से मांग किया है सेना के जवानों की तरह सीआरपीएफ के जवानों को भी मरणोपरांत शहीद का दर्जा मिले। उन्होने कहा कि जब हमारे जवान देश के लिए अपनी जान गंवाते हैं तो ऐसे में उन्हे अर्धसैनिक बल मानना उनका अपमान है।
मंत्री ने कहा मांग पूरी करेंगे
शहीद की अंतिम विदाई में पहुंचे यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि परिवार ने सरकार से कई मांगे किया है। जिसमें उनके नाम पर पार्क, शहीद की प्रतिमा भी शामिल है। हम हर संभव प्रयास करेंगे की परिवार की मांग को सरकार जल्द से जल्द पूरा करे।
केन्द्र सरकार पर तंज
अंतिम दर्शन को पहुंचे सपा नेता व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि हर रोज सीमा पर जवानों का शहीद होना इस बात का प्रमाण है कि मोदी सरकार देश की रक्षा करने में विफल है। वहीं सपा विधायक वीरेन्द्र यादव ने कहा कि आखिर हमारे जवान कब तक जान देते रहेंगे और ये सरकार कब जागेगी। इसके अलावा वहां भाजपा जिला इकाई के कई नेता, बसपा नेता सिगबतुल्ला अंसारी, मन्नू अंसारी, व कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे। सबने शहादत को देश की क्षति बताई।
Published on:
04 Mar 2019 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
