
गाजीपुर समाचार, Pc: पत्रिका
गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत नामनारा चट्टी के पास गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के गांव और ननिहाल दोनों जगहों पर कोहराम मच गया।
मृतक चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ग्राम लारेवां निवासी 19 वर्षीय मनीष चौहान और उसका छोटा भाई 15 वर्षीय आलोक चौहान उर्फ गोलू थे। दोनों भाई गर्मी की छुट्टियों में गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगेरा स्थित अपने मामा उपेन्द्र चौहान के घर आए हुए थे।
गुरुवार देर शाम नामनारा चट्टी के पास दोनों भाई सड़क किनारे टहल रहे थे, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां का दृश्य देख कर रो-रोकर बेहाल हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
Updated on:
28 Jun 2025 08:52 pm
Published on:
28 Jun 2025 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
