6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब रोडवेज में सोनम ने मांगा उजाला से फोन… नंबर डायल करते-करते किया डिलीट, जानें बस के सफर की कहानी

Meghalaya Murder Case : मेघालय के चर्चित राजा हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब सोनम के साथ वाराणसी से गाजीपुर तक लफर करने वाली उजाला ने एक नंबर का खुलासा किया है।

3 min read
Google source verification

राजा-सोनम की हनीमून की तस्वीर। सोर्स- पत्रिका।

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस हत्याकांड में अब एक और नया खुलासा हुआ है। सोनम ने बस में एक नंबर डायल करने से पहले ही मिटा दिया। अभ जांच का विषय है कि सोनम ने जिस नंबर को डायल करते-करते मिटा दिया। वह नंबर किसका था। बस में सोनम के साथ सफर करने वाली उजाला ने कुछ बातें मीडिया से साझा की।

उजाला ने बताया कि उन्होंने सोनम के साथ 8 जून को बस में वाराणसी से गाजीपुर तक का सफर किया था। सोनम गाजीपुर नहीं जाना चाहती थी। वह वाराणसी से गोरखपुर जाना चाहती थी, जब सोनम को ट्रेन नहीं मिली तो उसने बस के सफर को चुना। सोनम बार बार पूछ रही थी कि गोरखपुर कितनी देर में आएगा। कितने घंटे में बस गोरखपुर पहुंचेगी।

उजाला यादव ने बताया कि वह खुद भी उस रात लखनऊ से ट्रेन पकड़ कर वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंची थीं, जहां उन्होंने पहली बार सोनम रघुवंशी को दो युवकों के साथ देखा था। स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी सोनम से उसकी बातचीत शुरू हुई, जब सोनम ने ट्रेन और बस की जानकारी मांगी। उजाला का कहना है कि मैंने उसे बताया कि गोरखपुर की ट्रेन सुबह 3 बजे आएगी, लेकिन अगर वह चाहे तो रोडवेज बस से जा सकती है, जो कैंट स्टेशन के बाहर से मिल जाएगी। इसके बाद सोनम को ट्रेन का इंतजार करना उचित नहीं लगा और उसने बस से गोरखपुर के लिए जाने का फैसला किया।

वाराणसी से पूछ रही थी गोरखपुर की दूरी

उजाला के अनुसार, जब दोनों वाराणसी रोडवेज बस स्टैंड के प्लेटफॉर्म नंबर 7 से बस में चढ़ीं, तो सोनम ने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था। बस में चढ़ते ही उसने पानी मांगा और चेहरा धोया, तभी उजाला ने पहली बार उसका चेहरा ठीक से देखा। बस में सोनम पहले एक अजनबी युवक के बगल में बैठी थी और उससे मोबाइल मांग रही थी, लेकिन उसने देने से मना कर दिया और सीट बदल ली। इसके बाद उजाला उसी सीट पर आ गई और सोनम के बगल में बैठ गई। यात्रा के दौरान, सोनम की बेचैन थी। वह बार-बार गोरखपुर की दूरी, समय और पहुंच के बारे में पूछ रही थी।

यह भी पढ़ें : राजा की हत्या से पहले लगातार राज के संपर्क में थी सोनम, 30 से ज्यादा कॉल किए, CDR रिपोर्ट में खुलासा

राजा की घबरों को देखकर घबरा गई थी सोनम

बस यात्रा के दौरान जब उजाला यादव अपने मोबाइल पर राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ी खबरें और वीडियो देख रही थीं, तो सोनम घबरा गईं। उसने कहा ये सब मत देखो। इसके बाद उजाला ने वीडियो देखना बंद कर दिया। इसी दौरान सोनम ने उजाला से मोबाइल फोन मांगा, और उसमें एक नंबर टाइप किया, लेकिन डायल नहीं किया और तुरंत मिटा दिया। फिर मोबाइल लौटा दिया। उजाला के मुताबिक यह उसे तब भी थोड़ी अजीब लगी थी।

उजाला के मुताबिक अगली सुबह जब वह अपने गांव नसीरपुर पहुंची और सोशल मीडिया पर सोनम की फोटो देखी तो चौंक गईं। उन्होंने तुरंत गाजीपुर के नंदगंज थाने में सूचना दी। फिर सोशल मीडिया के माध्यम से राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी से संपर्क किया और अपनी आपबीती साझा की। सचिन ने उन्हें चार आरोपियों की तस्वीरें भेजीं, लेकिन उजाला ने बताया कि जिन दो युवकों को उसने वाराणसी कैंट स्टेशन पर सोनम के साथ देखा था, वे तस्वीरों में शामिल नहीं हैं।

गोरखपुर के रास्ते नेपाल जाना चाहती थी सोनम

चर्चा है कि सोनम का गोरखपुर के रास्ते नेपाल भागने का प्लान हो सकता था। पहले वह ट्रेन से जाने वाली थी, लेकिन समय लंबा होने के कारण रोडवेज बस को चुना। बता दें कि गोरखपुर नेपाल के बेहद करीब है और सीमाओं पर आवाजाही भी आसान है। उजाला का कहना है, मेरे पास जो भी जानकारी है, मैं पुलिस के साथ साझा करने को तैयार हूं। मैं चाहती हूं कि राजा रघुवंशी को न्याय मिले और अपराधी सजा पाए।