23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला का दावा, महाराष्ट्र और हरियाणा में मिलेगी दो तिहाई सीटें, कांग्रेस को बताया दिशाहीन पार्टी

वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत गाजीपुर का वॉल हैंगिंग जूट उद्योग का चयन हुआ है

2 min read
Google source verification
Anand swarup Shukla

आनंद स्वरूप शुक्ला

गाजीपुर. बीजेपी नेता और जिले के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कांग्रेस को दिशाहीन पार्टी बताते हुए कहा कि इस पार्टी के ना कोई नेतृत्व हैं, ना कोई नीति है । उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में दो तिहाई वोटों से भी ज्यादा अंतर से चुनाव जीतेंगे। हरियाणा में हम पहले 90 में 45 थे और इस बार 90 में 75 से ज्यादा होंगे। वही महाराष्ट्र में 288 में 275 से ज्यादा होंगे।

बता दें कि वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत गाजीपुर का वॉल हैंगिंग जूट उद्योग का चयन हुआ है, ऐसे ही अन्य लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए गाजीपुर के लंका मैदान में सोमवार को दो दिवसीय उद्यम समागम मेले का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर किया। उद्यम समागम में जिले के 3 उद्योगपतियों के साथ ही वाल हैंगिंग से जुड़े तीन लघु उद्यमियों को भी मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। वही विश्वकर्मा श्री योजना के तहत ट्रेनिंग ले चुके 3 मजदूरों को विश्वकर्मा श्री का किट भी सौंपा गया।

वहीं कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि अयोध्या में आने वाले दीपोत्सव के लिए दीपों के निर्माण के लिए 40 कुम्हार परिवारों को दीप बनाने का काम सौंपा गया है और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभियान है, उसमें पूरा उत्तर प्रदेश सहभागी है । उसका जो भी विकल्प होगा उसे उत्तर प्रदेश सरकार अमल में लाएगी। वहीं उन्होंने राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि भव्यतम श्री राम मंदिर बनने जा रहा है और बनेगा उसे दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती है। वहीं उन्होंने दीपोत्सव पर कहा कि यह साल 2017 से चल रहा है और त्रेता काल में भी दीप उत्सव का कार्यक्रम जब भगवान श्री राम लंका से वापस आए थे, तबसे चल रहा है।

BY- ALOK TRIPATHI