20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजीपुर में नाबालिग ने छात्रा का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म, 5 गिरफ्तार

कक्षा 9 की छात्रा का दो नाबालिगों ने अपहरण किया और अपने तीन दोस्तों को 20 हजार में बेच दिया, जिन्होंने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।

2 min read
Google source verification
Minor gang-raped in Ghazipur

Minor gang-raped in Ghazipur

गाजीपुर। गाजीपुर में मकान में अपने मिस्त्री पिता की जगह काम करने पहुंचे नाबालिग ने कक्षा 9 की छात्रा का अपहरण कर उसे बेच दिया। वाराणसी के चौबेपुर में लड़की को खरीदने वाले तीन लड़कों ने लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसे गंगा पुल से नीचे फेक दिया गया। लेकिन मछुआरों ने उसे बचा लिया और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां होश आने पर उसने परिजनों को अपनी आपबीती बताई।


लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमे से 4 नाबालिग हैं।


छात्रा के घर चल रहा है काम

14 वर्षीय कक्षा 9 की छात्रा का घर गाजीपुर में है। उसके घर पर काम चल रहा है। मिस्त्री की तबियत खराब हुई तो उसके दो नाबालिग लड़के काम करने आने लागे। 5 मार्च को कोचिंग से लौट रही थी उसे दोनों ने रास्ते में रोक लिया और जान से मारने की धमकी देकर अपने साथ बाइक पर बैठा लिया।


वाराणसी के चौबेपुर लाये

पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वो उसे दो घंटे तक हाइवे पर बाइक से लेकर घूमे और फिर एक जगह लाकर रुक गए। वहां तीन लड़के पहले से मौजूद थे। दोनों ने मुझे उन लड़कों को सौंप दिया और उनसे कुछ पैसे लेकर वहां से चले गए। मैंने उन्हें रुकने को कहा पर वो नहीं रुके और वहां से चले गए।


गेंहू के खेत में किया दुष्कर्म

पीड़िता ने बताया कि वो तीनों मुझे जबरदस्ती उठाकर गेंहू के खेत में ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। उसके बाद मुझे दिन भर बाइक पर बैठाकर घुमाते रहे। फिर मुझे कुछ खिला दिया जिससे मै बेहोश हो गयी और फिर मुझे अस्पताल में होश आया जहां पुलिस को आपबीती बताई।


20 हजार में लड़की को बेचा

पुलिस ने लड़की के बयान के बाद सबसे पहले घर में काम करने वाले मिस्त्री के लड़के को दबोचा और फिर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें से 4 नाबालिग हैं। मुख्य साजिशकर्ता ने बताया कि उसे स्मार्ट फोन चाहिये था जो 20 हजार का था और मेरे पास पैसे नहीं थे। पिता की तबियत खराब होने के बाद 3 मार्च से उस घर में आ-जा रहा था। इसी दौरान नाबालिग लड़की पर नजर पड़ी और दोस्त के साथ अपहरण का प्लान बनाया और उसे अगवा कर लिया और 20 हजार में चौबेपुर के तीन लड़कों को बेच दिया।