17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: अपने इलाके में घटिया सड़क देख आग बबूला हुए विधायक, बोले- ‘ये सड़क है? इस पर गाड़ी चलेगी?’

MLA Bedi Ram Viral Video: गाजीपुर में सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक के पैर लगाते ही रोड की जगह मिट्टी दिखने लगी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
MLA Bedi Ram Viral Video

सड़क का निरीक्षण करते विधायक

यूपी के गाजीपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक विधायक सड़क (UP MLA viral video)का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। सड़क की गुणवक्ता देख विधायक आग बबूला हो जाते हैं।

पैर रगड़ते ही दिखने लगी मिट्टी
दरअसल, मामला गाजीपुर जिले के जखनियां तहसील का है जहां कुछ दिन पहले एक सड़क का निर्माण हुआ था। रोड़ बनने के बाद प्रोटोकॉल के तहत जखनियां से विधायक बेदी राम सड़क का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान जखनियां विधायक अपने पैर को सड़क पर रगड़कर उसकी गुणवक्ता का जायजा ले रहे थे कि सड़क उखने लगी और नीचे की मिट्टी दिखने लगी।

MLA ने ठेकदार से पूछा, "ये रोड़ है? इस रोड़ पर गाड़ी चलेगी?"
आपको बता दें कि बेदी राम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के जखनियां विधानसभा सीट से विधायक हैं। उनके इस निरीक्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एमएलए बेदी राम ने बताया कि, उन्हें पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि पीडब्ल्यूडी विभाग जिस सड़क का निर्माण कर रहा है उसकी क्वालिटी बहुत खराब है।

इसके बाद उन्होंने बुधवार यानी 29 मार्च को निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे। वहां सड़क की गुणवक्ता देख उन्होंने ठेकेदार की जमकर क्लास लगाई। बेदी राम ने ठेकदार से पूछा, "ये रोड़ है? मजाक बना रखा है क्या?इस सड़क पर गाड़ी चलेगी?" इस दौरान उन्होंने ने कहा, "ये ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से रोड़ का निर्माण हो रहा है।"

DM ने दिए जांच के आदेश
गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए ठेकेदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सड़क बनाने वाली कंपनी हेमा कंस्ट्रक्शन काजीमंडी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए टेक्निकल कमेटी बनाने की बात कही है।


यह भी पढ़ें: Video: इंसानियत मर गई! रेलवे स्टेशन पर सो रहे युवक को पुलिस ने मारी लात, वीडियो वारयल