16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे ने मां को उसके आशिकों के साथ आपत्तिजनक हालात में देखा, उसके बाद जो हुआ आप यकीन नहीं करेंगे

प्यार में पागल एक मां ने बेटे के साथ ...

2 min read
Google source verification
Mother murder son with two lover after seen in objectable condition

Mother’s Day: बेटे ने मां को उसके आशिकों के साथ आपत्तिजनक हालात में देखा, उसके बाद जो हुआ आप यकीन नहीं करेंगे

गाजीपुर.प्यार में पागल एक मां ने अपने बेटे के साथ जो किया, उस पर कोई यकीन नीं कर प रहा। एक तरफ चारों ओर मदर्स डे की तैयारियां चल रहीं हैं। वहीं यूपी के गाजीपुर में एक मां पर सभी लोग थू-थू कर रहे हैं। इस शर्मनाक घटना की चारों तरफ चर्चा हो रही है।

दरअसल, ग़ाज़ीपुर हत्यारन मां अपने दो आशिकों के साथ हुई गिरफ्तार हुई है। ग़ाज़ीपुर के गहमर थाना इलाके के शायर गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने ही कलेजे के टुकड़े 8 वर्षीय मासूम को मौत के घाट उतार दिया। मासूम का कसूर ये था कि, उसने अपनी मां को दो अन्य व्यक्तियों के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। बस फिर क्या था, संतरा अपने बिहार के दो आशिकों के साथ मिलकर अपने ही लाल को मौत की नींद सुला दिया।

जनपद ग़ाज़ीपुर के गहमर थाना इलाके के शायर गांव की रहने वाली संतरा देवी का बिहार के दो व्यक्तियों बरमेंद्र कुमार और जितेंद्र कुमार से अवैध संबंध था। 10 मई की रात में संतरा देवी ने अपने इन दोनों आशिकों को अपने ससुराल गहमर थाना क्षेत्र के शायर गांव बुलाया और फिर शुरू हुआ बेशर्मी का ***** नाच। पर इसी नंगे नाच के बच संतरा यादव के 8 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार की नींद टूट गई।

जो अपनी मां के पास सोया हुआ था। शायद मासूम प्रवीण की मौत आई थी जो उसने अपनी मां को उसके आशिकों के साथ देख लिया और यही उसकी नृशंस हत्या का कारण बना। उसकी सगी मां और इन दोनों जिनके साथ उसका अवैध संबंध था ने मिलकर बेटे से मारकर मासूम प्रवीण की हत्या कर दी। इस हत्याकांड से पूरे जनपद के लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। इस बेहद शर्मनाक घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और आज हत्याकांड के दूसरे दिन ही घटना का खुलासा कर दिया। एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि, मासूम की हत्या में उसकी मां का हाथ था। उसकी मां ने दो अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया। मृतक की मां के साथ हत्याकांड में शामिल बिहार निवासी दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। हत्याकांड में प्रयुक्त बेटे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। बता दें कि, संतरा बिहार के बक्सर जिला के सौरी गांव की रहने वाली थी और उसका ससुराल गहमर थाना इलाके के शायर गांव में है। संतरा का पति एक ट्रक ड्राइवर है और वो हमेशा बाहर ही रहता है।