
गाजीपुर में एक घटना काफी हैरान करने वाला सामने आया है। यहां पर एक मां ने अपने बेटे को होमवर्क करने के लिए डांटा तो बेटा ने मां के सिर पर सिल- बट्टा मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने नाबालिक लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना गाजीपुर शहर के फुल्लनपुर का है।
इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मृतक महिला के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सेना है में बच्चे का पिता
गाजीपुर शहर के फुल्लनपुर में सरिता सिंह अपनी बेटे और बेटी के साथ रहती थीं। पति सुरेंद्र सिंह सेना में हैं। उज्जैन में जेसीओ यानी जूनियर कमीशंड ऑफिसर की ट्रेनिंग कर रहे हैं। गुरुवार दोपहर सरिता सिंह का खून से सना शव बेड पर मिला था।
सुरेन्द्र सिंह की बेटी अंशिका उस समय 12वीं प्रीबोर्ड परीक्षा देने गई थी। बेटी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की।
“पुलिस का शक घर वालों पर गया”
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने घटनास्थल के बगल के मकान में लगे CCTV की फुटेज खंगाली तो उसमें कोई भी बाहरी व्यक्ति आता-जाता नहीं दिखा। इसके बाद पुलिस का शक घरवालों पर गया। पुलिस ने घर में उस समय मौजूद उसके बेटे से जब पूछताछ की तो उसने पूरी बात बताई।
मां सो गई तब सिर पर सिल- बट्टा
लड़के ने पुलिस को बताया कि मृतका मां सरिता सिंह ने होमवर्क पूरा न करने और पढ़ाई में मन न लगाने की वजह से डांटा और पीटा था। इसके बाद लड़का घर के कमरे में चला गया। कमरा को बंद कर लिया। कुछ देर में मां दूसरे कमरे में सो गई।
इसके बाद वह कमरे से बाहर निकला और मां के सिर पर मसाला पीसने वाला सिल-बट्टा मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने उसकी निशानदेही सिल-बट्टा को बरामद कर लिया है। फिलहाल नाबालिग बच्चा जो कक्षा पांचवीं का छात्र है, उसे पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर किशोर न्यायालय में पेश करने के बाल सुधार घर भेज दिया।
Updated on:
22 Jan 2023 10:26 pm
Published on:
22 Jan 2023 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
