18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर की 45 लाख की सम्पत्ति कुर्क, डुगडुगी बजवाकर हुई कार्रवाई

महेन्द्र जायसवाल को मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर के रूप में जाना जाता है

less than 1 minute read
Google source verification
property siezed Mukhtar Aide

गाजीपुर. जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों और उनके गैंग से जुड़े लोगों पर कार्रवाई जारी है। गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के करीबी और गैंग का शार्प शूटर कहे जाने वाले महेन्द्र जायसवाल की 45 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गई। पुलिस ने कुर्की से पहले डुगडुगी पिटवाई और उसके बाद मकान का ताला तोड़ा गया। आरोप है कि महेन्द्र जायसवाल ने अपराध के बल पर सम्पत्ति बनाई है। पुलिस ने जांच के बाद डीएम के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की।

पुलिस के मुताबिक गाजीपुर जिले का महेन्द्र जायसवाल मुख्तार अंसारी गैंग 'आई एस 191’ का सक्रिय सदस्य है। उसे मुख्तार गैंग के शार्प शूटर के तौर पर भी जाना जाता है। उसने सदर कोतवाली अंतर्गतत गोंडा देहात में अवैध रूप से अर्जित धन से 45 लाख रुपये की सम्पत्ति खड़ी कर ली थी। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी सम्पत्तियों की जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी।

डीएम के आदेश पर गुरुवार को पुलिस भारी पुलिस बल लेकर पहुंची और पहले उसके नाम की डुगडुगी पिटवाई गई उसके बाद सीओ सिटी ओजस्वी चावला के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई की गई। सीओ सिटी ने बताया कि महेन्द्र जायसवाल मुख्तार गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसके खिलाफ डीएम के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई है। अब ये सारी सम्पत्ति सरकारी हो जाएगी।

बताते चलें कि गाजीपुर जिला प्रशासन द्वारा मुख्तार अंसारी व उनके करीबियों के खिलाफ अब तक तकरीबन 115 करोड़ रुपये की सम्पत्ति पर कार्रवाई की है। साथ ही मुख्तार अंसारी व उनके करीबियों के तकरीबन 77असलहा लाइसेंस निलबिंत कर जब्त कर लिया गया। इसमें से 27 असलहों पर निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।

By Alok Tripathi