20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mukhtar Ansari : पंजाब से गिरफ्तार हुआ मुख्तार अंसारी का करीबी ‘जुगनू’, लखनऊ के हत्याकांड में थी तलाश

Mukhtar Ansari : पंजाब से पकड़े गए जुगनू वालिया पर आलमबाग, मानकनगर, हजरतगंज सहित कई थानों में 20 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने साल 2020 और 2022 में उसकी ढाई करोड़ से अधिक की सम्पत्ति कुर्क की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari : योगी सरकार में एसटीएफ लगातार अपराधियों, माफियाओं और बदमाशों को उनके अंजाम तक पहुंचा रही है। इसी क्रम में शनिवार को यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब एसटीएफ की स्पेशल टीम ने पंजाब से मुख्तार अंसारी गैंग के 'जुगनू' को अरेस्ट कर लिया। जुगनू वालिया उर्फ हरविंदर की यूपी पुलिस को लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र के चंदन नगर इलाके में हुई एक रेस्टोरेंट संचालक की हत्या में तलाश थी।

हार्ड कोर अपराधी है जुगनू

एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार जुगनू वालिया उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय से जारी अपराधियों की लिस्ट में भी शामिल है और उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी है। जुगनू वालिया आलमबाग के चंदरनगर में 27 अक्टूबर 2021 को चिकचिक रेटोरेंट मालिक जसविन्दर सिंह उर्फ रोमी की हत्या में मुख्य आरोपी है, जिसके बाद से पुलिस और एसटीएफ उसकी तलाश कर रही थी।

कपड़ा व्यापारी की हत्या का भी लगा है आरोप

मुख्तार के खास जुगनू पर दस जनवरी 2019 को मानकनगर के कपड़ा व्यापारी अमन प्रीत की हत्या का भी आरोप लगा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया था और अमन को 20 लाख रुपए सूद पर देने की बात कुबूली थी। पैसे वापस न मिलने पर उसकी हत्या करवाई गई थी।

मुख्तार को बता चुका है भगवान

पुलिस सूत्रों के अनुसार जब मुख्तार अंसारी पर लगातार प्रदेश पुलिस शिकंजा कस रही थी। उस समय जुगनू वालिया मुख्तार पर हो रही कार्रवाई को गलत बताते हुए उन्हें भगवान बताता था।