26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mukhtar Ansari Death: साजिश के तहत हुई मुख्तार अंसारी की मौत, भाई सिबगतुल्लाह ने कहा सब जानते हैं कैसे हुआ

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत पर उनके भाई सिबगतु्ल्लाह ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। सिबगतुल्लाह ने कहा है कि हम इलाहबाद हाईकोर्ट जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
mukhtar_ansari_and__sibgatullah_.jpg

Mukhtar Ansari and Sibgatullah

Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और सपा नेता सिबगतुल्लाह ने साजिश का आरोप लगाया है। सिबगतुल्लाह ने कहा कि मुख्तार की मौत पर साजिश हुई है। अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ।

मुख्तार का शव मिल जाता को कर देते सुपुर्दे खाक

उन्होंने आगे कहा यदि मुख्तार का शव आ जाता तो शाम तक काली बारी कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया जाता। इस समय हमारे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मुख्तार की मौत कैसे हुई यह सब जानते हैं। मुख्तार का न होना हम लोगों के लिए बहुत बड़ी क्षति है। बेटा उमर बांदा गया हुआ है। कोशिश है कि अब्बास अंसारी को पैरोल पर जेल से बाहर निकाला जाए ताकि वह जनाजे में शामिल हो सके। इलाहाबाद हाई कोर्ट में अर्जी देने की कोशिश है।

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी ने कृष्णानंद राय पर इतना चलवाईं थी गोलियां, खोखा गिनती रह गई थी यूपी पुलिस

प्रशासन कर रहा है देरी

मुख्तार के भाई सिबगतुल्लाह ने आरोप लगाया कि प्रशासन जानबूझकर पोस्टमार्टम में देरी कर रहा है। छोटे मोटे मामलों में जिला प्रशासन को यदि परिवार लिखकर दे दे तो रात में ही पोस्टमार्टम हो जाता है। लेकिन प्रशासन यहां जानबूझकर देरी कर रहा है।