22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाहुबली मुख्तार अंसारी के भतीजे ने इस सीट से नामांकन कर सबको चौंका दिया

शोएब अंसारी ‘मन्नू’ मुख्तार के सबसे बड़े भाई सिब्गतुल्लाह अंसारी के बेड़े बेटे हैं। गाजीपुर लोकसभा सीट से शोएब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी ने किया है नामांकन। गाजीपुर में मनोज सिन्हा से सीधा मुकाबला है पूर्व सांसद अफजाल अंसारी का।

less than 1 minute read
Google source verification
Mannu Ansari

मन्नू अंसारी

गाजीपुर. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिय नामांकन के अंतिम दिन और अंतिम पलों में बाहुबली मुख्तार अंसारी के सबसे बड़े भतीजे ने अचानक पर्चा दाखिल कर सबको चौंका दिया। शोएब ने उसी गाजीपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन किया जिस पर उनके चाचा और पूर्व सांसद अफजाल अंसारी केन्द्रीय संचार व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को टक्कर दे रहे हैं। 29 अप्रैल को अचानक ही मुख्तार के भतीजे ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन कर दिया।

29 अप्रैल यानि मंगलवार को सातवें चरण के चुनाव के लिये कुल नौ प्रत्याशियों ने अपना मतदान किया। इसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्यशी संतोष यादव भी शामिल रहे। इसके साथ ही अंतिम दिन एक चौंकाने वाला नामांकन भी हुआ। बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिब्गतुल्लाह अंसारी के सबसे बड़े बेटे शोएब अंसारी ‘मन्नू’ ने गाजीपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन कर दिया। इसके बाद बड़ी तेजी से इसकी चर्चा हुई। हालांकि बताया जा रहा है कि मन्नू अंसारी का नामांकन इसलिये कराया गया है ताकि अगर किसी कारणवश अफजाल अंसारी का नामांकन खारिज हो जाता है तो उनकी जगह पर वह मैदान में होंगे।

इसके पहले भी मुख्तार अंसारी के नामांकन के बाद विकल्प के तौर पर उनकी पत्नी नामांकन करती रही हैं। चूंकि मुकाबला आमने-सामने का है इसलिये अंसारी परिवार कोई रिस्क लेना नहीं चाहता। कुल मिलाकर जहां 26 अप्रैल तक 12 नामांकन हुए थे वह अब अंतिम दिन नौ को जोड़कर 21 पहुंच गए हैं। अब सारे नामांकन स्क्रूटनी प्रक्रिया से गुजरेंगे। इसमें यदि 15 से अधिक उम्मीदवार मैदान में रहते हैं तो हर बूथ पर दो ईवीएम मशीनों की व्यवस्था चुनाव आयोग को करानी होगी।

By Alok Tripathi