
पत्रिका न्यूज नेटवर्क, गाजीपुर/मऊ. बांदा जेल में बंद मऊ से बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के परिवार व करीबियों पर योगी सरकार ने ताबड़तोड़ कार्रवाइयां की हैं। गाजीपुर पुलिस ने उनकी पत्नी और उनके साले की 2 करोड़ 18 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क कर ली है। उधर मऊ पुलिस ने भी मुख्तार गैंग के 42 करीबियों पर कार्रवाई करते हुए एक साथ उनके 45 असलहों के लाइसेंस निलंबित कर दिये। मुख्तार का पत्नी का एक भाई भी गिरफ्तार हुआ है। एंबुलेंस मामले में भी मुख्तार के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है।
डुगडुगी बजाकर हुई बंगले की कुर्की
पुलिस की लिस्ट के अनुसार मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी और उनके दो भाई अनवर शहजाद व आतिफ रजा उर्फ शरजील आईएस 191 गैंग के सदस्य हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो रही है। गाजीपुर के सैय्यदबाड़ा मुहल्ला स्थित मुख्तार साले आतिफ रजा उर्फ शरजील के बंगले पर पहले डुगडुगी बजवाकर कुर्की की मुनादी कराई गई। उसके बाद एक-एक कमरा और मेन गेट को सील कर बंग्ले पर कुर्की कार्रवाई का नोटिस चिपका दिया गया। बंग्ला 742.88 वर्गमीटर में बना है और इसकी कीमत 1 करोड़ 18 लाख रुपय के आसपास है। इसके अलावा अफशां अंसारी का लखनऊ के गोमती नगर में एक करोड़ का फ्लैट भी कुर्क हुआ।
45 शस्त्र लाइसेंस निलंबित
मऊ पुलसि की कार्रवाई में मुख्तार गैंग के करीबी दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के 33, कोतवाली के 9 और सराय लखंसी के 3 असलहा लाइसेंस निलंबित किये। इनके असलहे जमा कराए जा रहे हैं। ये लोग कारतूस का हिसाब नहीं दे पाए। ये कार्रवाई शस्त्र नियमों के उल्लंघन में की गई है। एक साथ इतने असलहों के लाइसेंस निलंबित करने की यह अपनी तरह की सबसे बड़ी कार्रवाई कही जा रही है। उधर इसके एक दिन पहले ही मऊ पुलिस ने मुख्तार अंसारी के साले अनवर शहजाद को गिरफ्तार कर लिया। उसपर 25 हजार का ईनाम घोषित था और वह कई मामलों में वांछित था।
एंबुलेंस केस में तीन गिरफ्तार
उधर एंबुलेंस केस में भी पुलिस काे बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुख्तार के तीन ईनामिया गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इनपर भी 25-25 हजार का ईनाम घोषित था। इनमें से एक एंबुलेंस चलाता था जबकि दो हमेशा साथ में रहते थे।
By Alok Tripathi
Updated on:
04 Aug 2021 09:32 pm
Published on:
04 Aug 2021 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
