
Ghazipur news
Crime News: गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवरीबारी गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक युवक ने अपनी रिश्ते में भतीजी लगने वाली युवती और खुद पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस घटना में युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के हरौली गांव निवासी सुनील चौहान (25) बचपन से देवरीबारी गांव में रह रहा था। शुक्रवार सुबह उसने 23 वर्षीय मधु चौहान, जो रिश्ते में उसकी भतीजी थी, पर कुल्हाड़ी से वार किया और फिर स्वयं पर भी हमला कर लिया।
परिजनों ने दोनों को तत्काल मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मधु को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुनील को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।मृतका की दादी लीलावती देवी ने बताया कि सुनील उनके पति सुरेंद्र चौहान की मौत के बाद से उनके साथ रह रहा था और बीटीसी की पढ़ाई कर रहा था। घटना के समय घर के अन्य सदस्य खेत गए थे और बच्चे स्कूल। इसी दौरान यह वारदात हुई।दुल्लहपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिलने की भी सूचना है, जिसकी जांच की जा रही है। घटनास्थल को सील कर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।
Published on:
30 Aug 2025 06:46 am
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
