Video: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पति अब्बास अंसारी से मिलने जेल पहुंची निकहत बानो, भाई उमर भी साथ
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जेल में बंद अब्बास अंसारी से मिलने उनकी पत्नी कासगंज जेल पहुंची। निकहत बानो के साथ भाई से मिलने उमर अंसारी भी जेल में पहुंचे। कासगंज जिला कारागार में मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी व अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो ने अब्बास से मिलने के लिए पर्ची लगाई थी। मुलाकात दोपहर 1:30 से 30 मिनट तक चली।