
Lok Sabha Election Ghazipur
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाने ही वाला है। ऐसे में सभी पार्टियां अपने अपने हिसाब से अपनी गोटियां सेट करने में जुटी हुई हैं। इस सेटिंग में कभी दोस्त दुश्मन तो कभी दुश्मन दोस्त बन जा रहा। ऐसा ही कुछ हुआ है गाजीपुर संसदीय क्षेत्र में। यहां से समाजवादी पार्टी ने बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई और वर्तमान सांसद अफजाल अंसारी को टिकट दिया है। वहीं सपा का गठबंधन कांग्रेस के साथ हो चुका है। ऐसे में देखना यह है कि एकदूसरे के जानी दुश्मन कांग्रेस के अजय राय और मुख्तार के भाई अफजाल क्या साथ मिलकर लोकसभा का प्रचार करेंगे?? क्या ये दोनों दुश्मन अपनी दुश्मनी भुला के साथ आयेंगे? इस बात को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय चुनाव पर बोले
इस संबंध में अजय राय ने कहा कि यूपी में उनकी पार्टी ने 17 प्रत्याशी उतारे हैं। इन 17 प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी उनकी है। वहीं जो सीटें समाजवादी पार्टी के पास हैं वहां कांग्रेस पार्टी का पूर्ण रूप से समर्थन रहेगा। हालांकि व्यक्तिगत तौर पर कहां जाना है, कहां नहीं जाना है यह फैसला केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा, फिलहाल गाजीपुर जाने की कोई बात नहीं हुई है। गौरतलब है कि अजय राय और मुख्तार अंसारी के बीच में काफी पुरानी दुश्मनी है। अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या आज से 33 साल पहले हो गई थी जिसमें पिछले साल 2023 में जून महीने में वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा सुनाई है।
अवधेश राय की हत्या मुख्तार अंसारी गैंग ने 3 अगस्त 1991 को तब की थी जब वह अपने छोटे भाई अजय राय के साथ लहुराबीर स्थित अपने घर के बाहर खड़े थे। अवधेश राय की हत्या के बाद पूर्वांचल के अपराध जगत में मुख्तार अंसारी का नाम बहुत बड़ा हो गया था। इस मामले में अवधेश राय के छोटे भाई अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह और राकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। जिसमें से मौजूदा स्थिति में अब्दुल कलाम और कमलेश की मौत हो चुकी है तो वहीं अन्य दो आरोपियों के खिलाफ जिला अदालत में मामला चल रहा है।
Published on:
25 Feb 2024 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
