8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर ओम प्रकाश राजभर का बयान, 100 सीटें जितवाउंगा, BJP पर लगाया बहकाने क आरोप VIDEO

कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा BJP ने 22 सीट कहके बहकाया और दिया आठ सीट।

2 min read
Google source verification
Akhilesh yadav and Om Prakash Rajbhar

अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर

गाजीपुर . 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले सियासी दलों के पुराने संबंध टूटने और नए रिश्ते बनने का दौर शुरू हो चुका है। नए गठबंधन आकार ले रहे हैं और पुराने समीकरण टूट रहे हैं। जीत के लिये नए समीकरण सेट किये जा रहे हैं। इस माहौल में हर पार्टी अपने लिये मुफीद सहयोगी दल खोज रही है और हर दल अपने लिये गठबंधनों में फायदा। यूपी में जहां सपा और बसपा का गठबंधन तय माना जा रहा है तो वहीं बीजेपी के कुछ सहयोगी टूट भी सकते हैं। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के गठबंधन की बात करें तो इसमें उनके सबसे नए सहयोगी ओम प्रकाश राजभर भी ऐसे ही संकेत दे रहे हैं। अपनी हाल ही की एक सभा में तो उन्होंने अपने समर्थकों के सामने दावा तक कर दिया कि सपा से गठबंधन होगा तो वो 100 सीट जिताएंगे। यही नहीं राजभर ने यह भी कहा कि बीजेपी ने उनके साथ छल किया, 22 सीट कहकर आठ तक समेट दिया। पर अब ऐसा नहीं होगा।

सुनें ओम प्रकाश सिंह का बयान

दरअसल ओम प्रकाश राजभर इसी सप्ताह गाजीपुर के जिले के एक क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ले रहे थे। यह मीटिंग खुले आसमान के नीचे नहीं बल्कि एक बंद हॉल में हो रही थी। बैठक में राजभर ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से धीरज रखने की बात की। उन्होंने दावा किया कि वह अपने समाज के लिये ऐसी जमीन तैयार कर रहे हैं जिसका फायदा आने वाले समय में मिलता ही रहेगा।

राजभर ने उसी सभा में दावा किया कि आजकल उनसे तकरीबन रोज ही गठबंधन पर बात करने के लिये समय मांगते हैं, पर वह टाल रहे हैं। वीडियो में वह अपने कार्यकर्ताओं से पूछते हैं कि आने वाले कल को इसी गाजीपुर में अगर बसपा से समझौता हो गया तो क्या हारोगे, समाजवदी पार्टी से समझौता हो गया तो क्या हार जाओगे। इस पर कार्यकर्ता भी कुछ देर चुप रहते हैं। फिर ओम प्रकाश राजभर खुद कहते हैं समाजवादी पार्टी से समझौता हुआ तो 100 सीट जितवाउंगा। यहां ये भी जोड़ते हैं कि कैसे बीजेपी ने 22 सीट कहकर आठ सीट दिया और उन्हें बहका दिया। वो कहते हैं कि अब उन्हें पता चल चुका है कि गठबंधन कैसे किया जाता है। इस दौरान वह गठबंधन की दशा में ज्यादा से ज्यादा सीट मांगने की बात भी करते हैं।

बताते चलें कि ओम प्रकाश राजभर 2019 के पहले बदलते सियासी समीकरण पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं। उन्हें इस बात का डर भी है कि बीजेपी के गठबंध्न में रहे तो वह बड़ी मछली बनकर उनकी पार्टी को खा जाएगी। ऐसे में यदि सियासी माहौल बदले और मौका बना तो राजभर पाला बदलने में शायद देर न लगाएं।