
सोम भाई मोदी
गाजीपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमभाई मोदी अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को गाजीपुर में सिद्धपीठ हथियाराम मठ स्थित बुढ़िया माई मंदिर में पहुंचे। 8 सौ साल पुराना बुढ़िया माई मंदिर में उन्होंने मत्था टेका और मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच अपनी बात कही।
उन्होंने बताया कि 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान मैं यहां आया था लेकिन खराब सड़क के कारण मुझे बैक पैन हो गया और में 6 महीने बेड रेस्ट पर था। इसके अलावा उन्होंने अध्यात्म से जुड़ी बातें भी की और मठ के लोंगो को धन्यवाद भी किया।
महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति महाराज ने जब उपस्थित लोगों से उनका परिचय प्रधानमंत्री के बड़े भाई के रूप में कराया, तो उन्होंने बीच में ही रोक दिया। साथ ही वह लोगों के बीच खड़े होकर क्षमा याचना के साथ बोले कि मेरे और प्रधानमंत्री के बीच एक पर्दा है, मैं उसे देख सकता हूं, पर आप नहीं देख सकते हैं। मैं नरेंद्र मोदी का भाई हूं, प्रधानमंत्री का नहीं। प्रधानमंत्री मोदी के लिए तो मैं 125 करोड़ देशवासियों में से ही एक हूं, जो सभी उसके भाई-बहन हैं।
सोम भाई मोदी यहां से फिर वापस बनारस चले गए। ये दौरा अचानक और बहुत ही गोपनीय था इसलिए इसकी जानकारी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को नहीं हुई थी।
BY- ALOK TRIPATHI
Published on:
05 Dec 2018 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
