24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक हसीना दो दिवाने, करीबी दोस्त ही निकला कातिल  

फिल्मी अंदाज में दोस्त ने की...

2 min read
Google source verification

image

Jyoti Mini

Dec 24, 2016

 love triangle

love triangle

गाजीपुर. गाजीपुर नन्दगंज के सिहोरी गांव में चार दिन पहले हुई हत्‍या की गुत्थी सुलझ गयी। 10 दिसंबर की रात सिहोरी ग्राम प्रधान के भान्जे मनोज की हत्‍या उसी के दोस्त ने की थी। हत्या के बाद आरोपी भाग निकला और बाद में घर वालों के साथ मिलकर घड़ियाली आंसू बहा रहा था।

पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने पीसी कर बताया कि तीन दिन पहले सिहोरी ग्राम प्रधान के भान्जे मनोज पासवान की हत्या प्रेम त्रिकोण में उसके बेहद करीबी दोस्त उमेश ने उसी के हथियार से की थी और उसका मोबाइल और हथियार जमीन में दबा दिया था।

पीसी के दौरान एसपी अरविंद सेन ने बताया कि मृतक मनोज पासवान के मामा की ओर से हत्‍या के बाद दस नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई थी। जब गहराई से पूरे मामले की जांच की गई तो मृतक मनोज के मित्र उमेश कुमार की पोल खुल गई। मनोज की हत्या वक्त उमेश ने उसके सिम कार्ड को भी तोड़ दिया था, ताकि पुलिस को उसके व उस लड़की के बीच के संबंधों के बारे में जानकारी न मिल सके और वह पुलिस की गिरफ्त में न आए।

परन्तु शुक्रवार को क्राइम ब्रांच व सीओ भुड़कुड़ा नंदगंज क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तो मुखबिर की सूचना पर आरोपी को नंदगंज रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया पर मौजूद है। पकड़ा गया आरोपी उमेश कुमार नंदगंज थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव का ही रहने वाला है और उसकी निशान देही पर पुलिस ने 315 बोर का एक अदद तमंचा, एक खोखा, मनोज का मोबाइल, व दो टूटे हुए सिम के टुकड़े भी बरामद कर लिया है।

सफलता प्राप्त करने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी शिवानंद मिश्रा, दुर्गेश्वर मिश्रा, नंदगंज एसओ सुशील कुमार यादव, श्रीप्रकाश शुक्ला, अमित कुमार मिश्रा, रामकिशुन, सुधीर राय, रामप्रताप सिंह, विनीत दूबे, भाईलाल सोनकर, धनंजय सिंह, अजय कुमार जायसवाल, संजय प्रकसाद, विकास श्रीवास्तव, हरिगोविंद दूबे, शिवनरायन राय आदि लोग शामिल रहे।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग