गाजीपुर. जनपद में इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट एक्ट के विरोध में आज बिजलीकर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया और इस बिल को वापस लेने के सरकार से मांग की। इस एक्ट में बिजली के निजीकरण का प्राविधान है। अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर हुए इस धरना प्रदर्शन में बिजलीकर्मियों ने सरकार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ये बिल वापस नहीं लिया गया तो 18 अगस्त से बिजलीकर्मी राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे।
धरना प्रदर्शन में बिजली विभाग के कर्मचारी समेत अभियंता भी उपस्थित रहे। कर्मचारी नेता निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि ये बिल कर्मचारी विरोधी तो है ही आम जनता का भी इस बिल से भारी नुकसान होगा, क्योंकि इससे बिजली की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो जायेगी। सरकार के इस बिल से किसानों की दशा भी दयनीय हो जायेगी। बिजली की बढ़ी दरों पर उनको बिजली मिलेगी जिससे खेती की लागत में बेतहाशा वृद्धि होगी।