18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजीपुर

पांच महीने के बाद भी नहीं चालू हो सका रेलवे स्टेशन का सीसी कैमरा

स्टेशन अधीक्षक अपने कार्यालय से ही गायब रहे

Google source verification

गाजीपुर. एक तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार सुरक्षा को लेकर काफी चौकन्नी है। सुरक्षा की दृष्टी से शहर के प्रमुख चौहारों पर सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में है। तो वहीं दूसरी तरफ गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन का सीसी टीवी कैमरा इन दिनों शो पीस बना हुआ है। इस बारे में जब पत्रकारों ने स्टेशन अधीक्षक से सवाल करना चाहा तो वो अपने कार्यालय से ही गायब रहे।

वहीं जब इस बारे में सांसद व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के प्रतिनिधि सुनील सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से सीसी टीवी कैमरा लगाया गया है। लेकिन अभी उसका अपग्रेडेशन चल रहा है जो एक सप्ताह से 10 दिनों में संचालित हो जाएगा।

इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि बंग्लोर में एक नया सफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है उस साफ्टवेयर के माध्यम से एक ही जगह से पूरे देश के रेलवे स्टेशन पर लगे सीसी टीवी कैमरे को देखा जा सकता है। अभी गाजीपुर रेलवे स्टेश पर अपग्रेडेशन के कारण संचालित नहीं हो रहे है। बता दें कि गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर तीन से चार माह हो गए है सीटी टीवी कैमरा लगे। लेकिन अभी तक संचालित नहीं हो सका है।