23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस नेता ने यहां किया रावण दहन, हार गया चुनाव, मंत्री पद छिने, टिकट भी कटा

चित्रकूट और रामनगर की तरह ऐतिहासिक चलायमान रामलीला के रावण दहन से जुड़ा मिथक।

2 min read
Google source verification
Ravan Dahan 2021

Dussehra 2021: रायपुर में कहां-कहां और कब होगा रावण दहन, जान लीजिए समय

गाजीपुर. पूर्वांचल के गाजीपुर में होने वाला दशहरा और रावण दहन का अपना ऐतिहासिक महत्व है। पर इसके साथ एक सियासी मिथक भी जुड़ गया है। इस ऐतिहासिक रामलीला में पिछले कई बार से जो जनप्रतिनिधि रावण दहन किया है उन्हें रातनीतिक रूप से नुकसान उठाना पड़ता है। या तो टिकट कट गया है, या फिर उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पिछले कई जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा हुआ है। इसमें दिग्गज मंत्रियों तक के नाम शामिल हैं।

रामनगर और चित्रकूट की तरह गाजीपुर की भी चलायमान रामलीला है। 400 साल पुरानी रामलीला में रावण दहन भी भव्य और ऐतिहासिक होता है। कई बड़े दिग्गज नेता से लेकर मंत्री तक इस रावण दहन का हिस्सा बन चुके हैं। पर इधर पिछले कई बार से इसके साथ एक मिथक जुड़ गया है कि जो भी इस रावण दहन का हिस्सा बनता है उसे चुनाव में नुकसान होता है।

इसका अंदाजा इसी बात से लगायाजा सकता है कि 2007 में जमानियां विधानसभा सीट से बसपा के टिकट चुनाव जीतकर आए। उस दौरान वह भी गाजीपुर की रामलीला के रावण दहन का हिस्सा बने और रावण दहन भी किया। इसके बाद वह अगला चुनाव हार गए। ऐसा ही कुछ 2012 में पहली बार जीतकर आए तत्कालीन सपा नेता विजय मिश्रा के साथ भी हुआ। वह न सिर्फ पहली बार चुनाव जीते बल्कि अखिलेश सरकार में उन्हें धर्मार्थ कार्य मंत्री भी बनाया गया। विजय मिश्रा ने भी मंत्री रहते गाजीपुर के लंका मैदान में रावण का दहन किया। उन्होंने काफी राजनीतिक नुकसान झेला। मंत्री पद से हटा दिये गए। टिकट मिलना तो दूर, उन्हें सपा छोड़कर बसपा में जाना पड़ा। तब से अभी तक वह लाइम-लाइट से गायब हैं।

कहा जा रहा है कि 2014 की मोदी लहर में गाजीपुर से सांसद बने मनोज सिन्हा के साथ भी इस फैक्टर ने काम किया। मनोज सिन्हा अपने कार्यकाल के अंतिम साल में विजय दशमी के रावण दहन का हिस्सा बने और 2019 में प्रचंड मोदी लहर के बावजूद वो चुनाव हार गए।

हालांकि यह इत्तेफाक भी हो सकता है, लेकिन ऐसे मिथकों पर विश्वास करने वालों की तादाद कम नहीं और ऐसा देखने में आया है कि नेताओं में इस का खास खयाल रखा हाता है। इसी को देखते हुए ऐसी चर्चा है कि शायद इस बार कोई जनप्रतिनिधि रावण दहन में हिस्सा न ले। अगर ऐसा हुआ तो संभव है कि किसी अधिकारी से रावण दहन कराया जा सकता है।

By Alok Tripathi