28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

35 हजार के सांप से खेल रहा था मालिक, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि लोगों के होश उड़ गए

35 हजार रुपये में खरीदकर लाया खतरनाक विदेशी सांप रुसेल वाइपर।

2 min read
Google source verification
Russell Viper Snake bites

रुसेल वाइपर सांप

गाजीपुर . कहते हैं कभी-कभी शौक इतना घातक हो जाता है कि जान पर बन आती है। जी हां ऐसा ही एक मामला यूपी के गाजीपुर जिले के जमानियां में देखने को मिला है। यहां सांप पालने का शौक एक शौकीन युवक पर ऐसा भारी पड़ा कि हर कोई हैरान है। यहां एक शौकीन युवक ने 35 हजार रुपये में विदेशी सांप ‘वाइपर’ का जोड़ा मंगवाया। सांपों को वह अपने घर पर ही रखता और उनसे खेलता था। पर इस शौक के खेल में सपोले वाइपर सांप ने उसी को डस लिया जिसने उसे पाला था। अब युवक की हालत गंभीर है और वह वाराणसी के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

देखें कैसे खतरनाक सांप ने खेल खेल में काटा

जमानियां के लोदीपुर मुहल्ला निवासी डॉ. वदूद के पुत्र डॉ. अजहर को जानवरों का बहुत शौक है। इसी शौक के चलते वह अक्सर जानवर पालता रहता है। इधर शौक और रोमांच में सांप पालने की झक सूझी तो अजहर ने 35 हजार रुपये में विदेशी सांप ‘वाइपर’ का जोड़ा मंगवा लिया। इन सांपों को उसने अपने गांव धनोता के घर पर रखा। वहां वह इनसे खूब खेलता और गांव के लोगों को भी दिखाता। इसी बीच एक सांप कहीं भाग गया। दूसरे सांप को उसने बड़े ही जतन और शौक से रखा था। उसी सांप को वह गांव पर ही कुछ लोगों को दिखा रहा था, इसी दौरान अचानक सांप ने उसकी उंगली में डस लिया। डसते ही उसने सांप को नीचे फेंक दिया। गांव के लोगों ने सांप को मार डाला।

इसके बाद अजहर की हालत बिगड़ने लगी। पिता डॉ. वदूद को इसकी खबर लगी तो वह उन्होंने बनारस के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। उप प्रभागीय वनाधिकारी मोहम्मदाबाद जय प्रकाश नारायण तिवारी ने बताया कि वह सांप रुसैल वाइपर है जो बेहर खतरनाक प्रजाति का है। ऐसे सांपों को घरों में नहीं पाला जा सकता।