
योगी सरकार के दबंग बी.डी.ओ पवन सिंह का खुला ऐलान, पैसे देकर कराया हूं पोस्टिंग किसी माई के लाल में दम हो तो करा दे मेरा ट्रांसफर
गाजीपुर. जिले के सादात ब्लॉक के बीडीओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रधानों ने जिलाधिकारी के.बाला जी मुलाकात कर बीडीओ जल्द हटाने की मांग की है। प्रधानों का आरोप है कि बीडीओ विकास कार्यों को कराने के एवज में उनसे रिश्वत की मांग करता है न देने पर उनके साथ बदतमीजी की जाती है। इतना ही नहीं प्रधानों ने साफ कह दिया है कि अगर एक सप्ताह के भीतर बीडीओ को यहां से नहीं हटाया गया तो ब्लाक पर तालाबंदी कर काम-काज ठप कर दिया जायेगा। लेकिन बीडीओ साहब की चुनौती भी खूब है प्रधानों की मानें तो बीडीओ ने साफ कहा है कि पैसे देकर पाया हूं पद, किसी माई के लाल में दम है तो मेरा ट्रांसफर करके दिखाये। वहीं मामले पर गंभीरता दिखाते हुए डीएम ने तुरंत जांच कराने का बात कही है।
जी हां प्रधान संघ के प्रदेश सचिव शामिम सिद्दकी और सादात ब्लॉक के प्रधान संघ के अध्यक्ष विजय सिंह पप्पू समेत दर्जनों प्रधानों ने डीएम से मुलाकात कर कहा कि बीडीओ वीडियो पवन सिंह की तैनाती दो साल पहले भी यहीं थी। लेकिन भ्रष्टाचार से के अनेकों मामले संज्ञान में आने के बाद इन्हे हटाया गया था। लेकिन सादात ब्लाक पर बीडीओ बनकर वो दोबारा आये और वही पुराना हथकंडा अपनाते हुए जमकर भ्रष्टाचार शुरू कर दिया। वहीं प्रधान संघ के प्रदेश सचिव ने यह भी आरोप लगाया की वीडियो महोदय कहते हैं कि पैसे के दम पर हमने फिर से अपना यहां के लिए ट्रांसफर करा लिया है किसी माई के लाल में दम नहीं है कि मुझे यहां से हटा दे। इस बात को लेकर प्रधानों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।
प्रधान संघ के अध्यक्ष विजय सिंह का आरोप
सादात ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष विजय सिंह पप्पू ने कहा कि यह वीडियो महोदय इस ब्लॉक के सभी प्रधानों का उत्पीड़न कर रहे हैं। इनके द्वारा क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है । प्रधानों का शोषण किया जा रहा है और पैसे के दम पर लोगों के लिस्ट से नाम जोड़ने और हटाने का भी काम किया जा रहा है। वही प्रधानों ने उन पर प्रधानों के साथ गाली गलौज किए जाने का आरोप लगाया।
जिलाधिकारी ने कहा होगी जांच
वहीं मामले जिलाधिकारी ने बताया कि आज सादात विकास खंड के कुछ प्रधान आये थे। प्रधानों के द्वारा शादाब विकासखंड के अधिकारी के खिलाफ कुछ शिकायत की गई है। जिसपर मुख्य विकास अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है और सादात विकास खण्ड के प्रधानों की शिकायत का निराकरण किया जाएगा। वही जिलाधिकारी से एक सप्ताह में निराकरण नहीं करने पर धरना प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि ये ठीक नही है लेकिन इनकी शिकायत का जल्द निराकरण किया जाएगा।
Published on:
27 Apr 2018 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
