गंगा किनारे स्थित सैदपुर विधानसभा सीट का इलाका नेशनल हाईवे 29 के दोनों ओर फैला हुआ है। इसकी सीमाएं जौनपुर, आजमगढ़ और गंगा पार चंदौली जिलों को छूती हैं। पौराणिक कथाओं के मुताबिक इसी क्षेत्र में राम और लक्ष्मण ने वनवास का कुछ समय गुजारा था। इतिहास के मुताबिक सैदपुर क्षेत्र में प्रसिद्ध मौर्य शासक स्कन्द गुप्त ने किले और स्तम्भ का निर्माण कराया था, जिसके अवशेष आज भी सैदपुर के भीतरी गांव में मौजूद हैं।