
सुभासपा विधायक का BJP पर बड़ा हमला, कहा, हिंदू मुस्लिम के नाम पर ल़ड़ाती है भाजपा, पूछा, 'जुमलेबाजी' कब तक चलेगी
गाजीपुर. एक तरफ लोकसभा चुनाव का समय करीब आ रहा है दूसरी तरफ सत्ताधारी भाजपा सरकार की परेशानी उसके सहयोगी दल ही बढ़ाये हुए हैं। कभी चंद्रबाबू नायडू रहे हों या अब शिवसेना, लोजपा के बाद अपना दल ये सभी पार्टियां भाजपा आंख दिखाने में पीछे नहीं हट रही हैं।
अभी मंगलवार की सुबह ही अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा के सहय़ोगी दलों की उपेक्षा का आरोप लगाया था कि गाजीपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक त्रिवेणी राम ने मोदी और योगी सरकार पर खूब हमला बोला। खुले मंच से विधायक ने भाजपा सरकार से सवाल पूछ लिया कि केन्द्र और राज्य कि सरकार बता दें कि अभी ये जुमलेबाजी कब तक चलेगी।
बतादें कि सुभासपा का अति पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण में बढ़ोत्तरी को लेकर क्रमिक अनशन पूरे प्रदेश में चल रहा है। ऐसे में गाजीपुरजिले में अनशन के दूसरे दिन सुभासपा के विधायक त्रिवेणी राम लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने भाजपा सरकार को उनके वादे याद दिलाये, कहा कि मोदी और योगी सरकार ने जनता से बड़े बड़े वादे किए थे। देश में खुशहाली के सपने दिखाए थे। लेकिन हकीकत ये है कि आज पूरे देश में किसान परेशान हैं, नौजवान परेशान है, रोजगार कहीं मिल नहीं रहा। आखिर इन लोगों ने किसके लिए काम किया।
यहां मौजूद एक भी युवा बता दे कि उसे रोजगार मिला क्या
सुभासपा विधायक ने मंच से संबोधित करते हुए ही जनता से सवाल पूछ लिया, कहा कि यहां पर भीड़ में मौजूद एक भी युवा बता दें कि उसके या उसके परिवार के किसी को भी इस सरकार ने रोजगार मुहैया कराया है। कहने को दो करोड़ लोगगों को रोजगार दिलाने का वादा था लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला। हम भाजपा की सरकार से कहेंगे कि आखिर आपकी ये जुमलेबाजी कब तक चलेगी। जुमले के सहारे लोगों को कब तक परेशान किया जायेगा।
हिंदू मुस्लिम के नाम पर ल़ड़ाती है भाजपा
इस दौरान विधायक त्रिवेणी राम ने कहा कि बुलंदशहर की घटना में जो सुरक्षा करने वाला इंस्पेक्टर था उसकी हत्या हो जाती है। लेकिन हत्या करने वाला कौन होता है। वो भी भारतीय जनता पार्टी के लोग होते हैं और जिसकी हत्या होती है वह भी हिंदू है और हत्या करने वाला भी हिंदू है। यहां हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लड़ाते हैं लेकिन मैं बीजेपी के लोगों से पूछना चाहता हूं कि वह इंस्पेक्टर कौन था हिंदू या मुस्लिम। आप लोगों ने तो हत्या करवा दिया , यहां किसान परेशान हैं नौजवान परेशान है रोजगार के लिए परेशान है उसकी कोई नहीं सुन रहा।
Published on:
25 Dec 2018 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
