23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में शौचालय निर्माण में करोड़ों का घोटाला, जांच के नाम पर लीपापोती

शौचालय निर्माण आवास और अन्य योजनाओं में ग्राम प्रधान और सचिव पर करोड़ों के घोटाला का आरोप लगा है ।

2 min read
Google source verification
scam in toilet construction

शौचालय निर्माण में घोटाला

गाजीपुर. स्वच्छ भारत मिशन के तहत यूपी के सभी ग्राम सभाओं को करोड़ों रुपए की सौगात देकर शौचालय निर्माण कर पूरे प्रदेश को खुले से शौच से मुक्त करने का दावा तो किया गया, मगर जमीनी हकीकत काफी अलग है । यूपी के कई जिलों में शौचालय निर्माण में जमकर घोटाला किया जा रहा है, लेकिन अधिकारी मौन साधे हुए हैं ।

यह भी पढ़ें:

मुलायम के गढ़ में अखिलेश राज में शौचालय निर्माण में हुआ लाखों का घोटाला


गाजीपुर के सदर ब्लॉक का अकरमपुर उर्फ बंजारीपुर गांव में शौचालय निर्माण आवास और अन्य योजनाओं में ग्राम प्रधान और सचिव पर करोड़ों के घोटाला का आरोप लगा है । शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी मौन साधे हुए हैं। वहीं अब इसकी जांच के नाम पर विभाग लीपापोती करने में जुटा है।

यह भी पढ़ें:

मनरेगा व शौचालय निर्माण घोटाले की तीन हफ्ते में जांच का आदेश


ग्राम सभाओं में करोड़ों रुपया शौचालय के नाम पर दिया गया और उन शौचालयों का वेरीफिकेशन और मानक के अनुसार बने होने का दावा कर उसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई, जबकि जमीन पर कुछ काम नहीं हुआ । गाजीपुर जिला मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर बसे अकरम पुर उर्फ बंजारी पुर ग्राम सभा में कुल 422 शौचालय बनने को आए थे लेकिन शौचालय निर्माण के नाम पर करोड़ों रूपये का गबन कर लिया गया । आज भी ग्रामीण शौच के लिए खुले स्थानों का प्रयोग कर रहे हैं । गांव के ही शिकायतकर्ता राकेश सिंह फौजी विभाग में कई बार शिकायत दर्ज करा चुके लेकिन विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है ।

यह भी पढ़ें:

शौचालय निर्माण से परेशान हुए लोग, कहीं छत नहीं तो कहीं दरवाजे का अभाव

जिला अधिकारी की तरफ से जांच कमेटी बनाए जाने के कई महीने बीत जाने के बाद भी जांच नहीं कराई गई, शिकायतकर्ता के जिलाधिकारी से मिलने पर एक बार फिर जांच के आदेश दिए हैं। शिकायतकर्ता का दावा है कि पूरे गांव में 422 शौचालय बनने को आए थे लेकिन मौजूदा समय में 100 शौचालय भी ऐसे नहीं है जिसका लोग उपयोग कर सकें। इसके साथ ही उनका आरोप है कि गांव के कई सार्वजनिक स्थान पर एक दबंग व्यक्ति की तरफ से कब्जा कर उसे निजी प्रयोग में लाया जा रहा है और प्रतिवर्ष उसकी मरम्मत और रंगाई पुताई के लिए बजट भी उतारा जा रहा है।

एक और जहां ग्रामीणों और शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान और सचिव पर गबन का आरोप लगाया जा रहा है तो दूसरी ओर ग्राम प्रधान अपने को अनुसूचित जाति का बताते हुए शिकायतकर्ता पर ही धमकी देने और मारपीट का आरोप लगाकर गांव में विकास नहीं करने देने का और जांच कराकर कार्रवाई की बात कही।

BY- ALOK TRIPATHI

यहां देखें वीडियो