21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम नरेंद्र मोदी की रैली समर्थकों का दिखा यह अंदाज, देखें तस्वीर

हार के बाद गाजीपुर में पीएम मोदी की पहली रैली

2 min read
Google source verification
Pm modi rally

पीएम नरेंद्र मोदी आज शनिवार को गाजीपुर दौरे पर थे। जहां उन्होंने महाराजा सुहेलदेव के नाम से टिकट जारी किया। दरअसल राजभर समाज के नेता कहे जाने वाले ओमप्रकाश राजभर ने पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

Pm modi rally

पीएम मोदी के रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हनुमान तरह- तरह के वस्त्र धारण करके रैली की शोभा बढ़ा रहे थे।

Pm modi rally

गाजीपुर में पीएम मोदी ने कहा कि आज गरीब से गरीब की भी सुनवाई होने का मार्ग खुला है. समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को गरिमापूर्ण जीवन देने का ये अभियान अभी शुरुआती दौर में है। अभी एक ठोस आधार बनाने में सरकार सफल हुई है. इस नींव पर मजबूत इमारत तैयार करने का काम अभी बाकी है।

Pm modi rally

पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रवास के दौरान आज पूर्वांचल को देश का एक बड़ा मेडिकल हब बनाने, कृषि से जुड़े शोध का महत्वपूर्ण सेंटर बनाने और यूपी के लघु उद्योगों को मजबूत करने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

Pm modi rally

पीएम मोदी ने कहा कि महाराज सुहेलदेव देश के उन वीरों में रहे हैं, जिन्होंने मां-भारती के सम्मान के लिए संघर्ष किया। महाराज सुहेलदेव जैसे नायक जिनसे हर वंचित, हर शोषित, प्रेरणा लेता है, उनका स्मरण भी तो सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को और शक्ति देता है।